खूबसूरत बाल किसे पसंद नहीं होते हैं। चेहरे की खूबसूरती को निखारने में बालो का भूत महत्व होता है इसलिए इनकी केयर को लेकर कभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मानसून के मौसम में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है इस मौसम में उमस भरी गर्मी से बालों में नमी रहती और ये अधिक उलझते और टूटते हैं।
बालों को कभी गंदा न रखे हो सकें तो दो से तीन दिन पर बालों को अवश्य धुले। गंदगी से बालों की जड़ों कमजोर हो जाती और झड़ने की शिकायत होती हैं।
बालों की जड़ों में अच्छे से तेल लगाए । बालों के लिए हमेशा अच्छे तेल का प्रयोग करें। हो सकें तो बालों में भाप से और तेल लगाकर ही धुले इससे बाल अधिक मजबूत होते हैं। नारियल के तेल को गरम करे इसमें करी पत्ता दल के पकाए और एक बॉटल में रखले और इससे बालों को मसाज करें।
एक बरतन में नीम की पत्ती डाले और इसे खौलाए जब पानी जल के काम हो जाते इस पानी से पानी को धुले। इसके इस्तेमाल से आपके बालों में। फंगस नही रहते जुए इत्यादि की शिकायत भी होती हैं।
ग्रीन टी जहा एक ओर अच्छी एंटी ऑक्सीडेंट है वही ग्रीन टी पीने से बालों को मजबूती देती हैं।
बालों की केयर के लिए जितनी बाहरी चीजों की जरूरत पड़ती है , उतनी ही जरूरत अंदरूनी तौर पर होती हैं इसलिए भोजन में दालों, दूध, फ़ल जूस का अधिक प्रयोग करे इससे बाल हेल्थी होते हैं।
बालों को कभी गंदा न रखे एक से दो दिन पर अवश्य धुले। नीम ,शिकाकाई ,आंवला पानी में भिगोकर उस पानी से बाल धुले।