Health And Fitness - Article

img
Health And Fitness

Anti Aging Tips : बढ़ती उम्र को चेहरे पर दिखने से रोकने के आसन से उपाय

समय के साथ उम्र का बढ़ना लाज़मी है, लेकिन ऐसे में बढ़ती उम्र को चेहरे पर दिखने से रोकने के लिए जीवन चर्या में कुछ खास बातों को शामिल करें जिससे आप हर उम्र में जवान दिखे।

जैसा की आप जानते है आर्टिफिशियल मेकअप से आप कुछ समय के लिए बदलाव ला सकते है लेकिन यह स्थाई नही होते हैं ,इसलिए कोशिश करे प्राकृतिक रूप से चेहरे को सुंदर बनाएं कुछ आसान उपायों से : 

एंटी एजिंग फलों का इस्तेमाल करें (Use Anti Aging Fruits): 

ब्लैक बेरीज :

ब्लैक बेरी बस्ती उम्र को रोकने में बहुत ही लाभदायक हैं , इनमें कई पोषक तत्व पाए जाते है जो स्किन के लिए बहुत उपयोगी है, जैसे विटामिन ई , विटामिन सी, विटामिन ए , विटामिन बी 1, बी 2, बी 3 कॉम्प्लेक्स वह मिनिरल्स होते हैं। 

आंवला : 

आंवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता हैं, जो स्किन के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता हैं। महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म में भी इसका योगदान होता हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए आंवला रामबाण औषधि है।

मौसमी फल : 

मौसमी फलों में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, पाया जाता है, जैसे संतरा, मौसमी, नींबू, कीनू आदि फ़ल। इनको आहार में शामिल करने से न केवल आप जवान दिखने लगेंगे स्किन संबंधी तमाम बीमारियों से भी निजात मिलेगी। स्किन रैश हो या हाथ पैर, होठों का फटना जैसी तमाम दिक्कतों से आपको निजात मिलती हैं। 

शिमला मिर्च: 

शिमला मिर्च में ल्यूटिन और जेक्सैथीन नामक तत्व तत्व होते हैं जो स्किन केयर में बहुत अधिक लाभदायक हैं। इसके प्रयोग से आखों के नीचे काले घेरे नही रहते, यह खून की कमी को पूरा करता हैं, एनीमिया रोग से बचाव करता हैं। 

एवोकाडो:

एवोकाडो फ़ल के प्रयोग से स्किन में तनाव आता हैं, यह डेड सेल्स को हटा के स्किन के डैमेज को सही करता है। स्किन के रूखेपन को भी खत्म करने में एवोकाडो फल बहुत लाभदायक हैं। 

डार्क चॉकलेट: 

डार्क चॉकलेट न केवल ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है बल्कि ये स्किन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह शरीर में HDL aur LDL हार्मोंस के स्तर को सही करता है जिससे स्किन से जुड़ी बीमारियां दूर होती हैं। 

ग्रीन टी: 

ग्रीन टी में सबसे अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो बड़ती उम्र को रोकने में सबसे विश्वसनीय है इसके उपाय से वजन भी कंट्रोल होता है क्योंकि मोटापा भी एक कारण होता है जिससे इंसान जल्दी बड़ा दिखने लगता हैं। 

ड्राइ फ्रूट्स (Eat Dry Fruits): 

ड्राई फ्रूट्स के सेवन से शरीर की इम्यूनिटी बड़ती हैं और खून शुद्ध होता है। ड्राई फ्रूट्स में सारे ही विटामिन और खनिज लवण मौजूद होते है जो पूरे शरीर को स्वस्थ करते है । स्किन की सभी बीमारियों को दूर कर शरीर को हष्ट पुष्ट बनाते हैं। 

अच्छी नीद ले (Sleeping is Important): 

चेहरे पे निखार लाने के लिए नीद का पूरा होना बहुत मायने रखता हैं। एक व्यक्ति को कम से कम ६ घंटे की नीद अवश्य लेनी चाहिए। इससे आप फ्रेश महसूस करेंगे और आखों के नीचे वाले काले घेरों से भी छुटकारा मिलेगा।

दैनिक व्यायाम (Exercise, Yoga & Mediation for Anti Aging): 

योगा और व्यायाम को अपनी दैनिक चर्या में जरूर शामिल करें । इससे आप अपनी बड़ती उम्र को जल्दी बड़ने से रोकने के साथ ही साथ चेहरे पर भी चमक महसूस करेंगे। योगा एक साधना है जिसमे कई ऐसे योग ,प्राणायाम है जिनसे चेहरे की कांति बड़ाई जा सकती हैं। 

हेल्थी डाइट (Healthy Diet): 

अपने भोजन में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, दालें इत्यादि शामिल करे इससे भी आप चेहरे पर दिखने वाली उम्र को रोक सकती हैं। खीरा ककड़ी टमाटर सलाद का भरपूर इस्तेमाल करे। पानी का सेवन अधिक से अधिक करें। 

घरेलू नुस्खे (Home Care Tips for Anti Aging): 

  • 1- कच्चे आलू का कद्दू कस कर चेहरे पर लगाएं।  
  • 2- हल्दी में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।
  • 3- दही का फेस पैक लगाएं टमाटर का रस डाल कर। 
  • 4- मुल्तानी मिट्टी के लेप से भी तव्चा जवान दिखती हैं।
  • 5- ग्रीन टी को भी चेहरे पर लगाने से ब्लैक हेड और डेड स्किन से निजात मिलता हैं। 
  • 6- पपीते का पल्प लेकर फेस पैक लगाएं।
  • 7- कच्चे दूध में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं चेहरा दमकने लगेगा।
  • 8- चेहरे को ठंडे पानी से दिन तो से तीन बार जरूर धुले।  

सावधानियां :

  • 1- चेहरे को गंदे हाथों से बार बार न छूये।
  • 2- पॉल्यूशन से स्किन को बचाएं। 
  • 3- सन स्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें। 
  • 4- मेक अप और लोकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे।
  • 5- रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से फेस वॉश से धूल के अच्छी कंपनी का जो आपकी स्किन को सूट करें, उसका एंटी एजिंग क्रीम लगाए। 
  • 6- ऑयली भोजन काम करें।
  • 7- जंक फ़ूड के अधिक इस्तेमाल से बचें।

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor