बेहद खूबसूरत दिखने वाले डार्क ब्लू रंग के इस पुष्प का नाम अपराजिता है। इसे ब्लू पी, नीलकंठ , विष्णुकांता गोकर्णी भी कहा जाता है। अपराजिता लता वाला पौधा होता है। इसलिए इन्हे घर की सजावट में मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता हैं। इनकी बेल कभी इकहरे फूलों की होती है तो कभी दोहरे फूलों की।
अपराजिता १२महीने पुष्प देने वाला पौधा हैं। गर्मी , शर्दी, बरसात हर मौसम में पुष्प आते हैं। इन फूलों में कोई महक नहीं होती हैं , न ही इनका कोई स्वाद होता हैं। इनका वैज्ञानिक नाम ( Clitoria ternatea) है।
अपराजिता की बेल जिसे शंखपुष्पी या ब्लू पी कहते हैं , ये आम तौर पर नीले रंग में ही ज्यादा पाए जाते हैं, यह पुष्प भोलेनाथ को अति प्रिय है साथ ही इसके अन्य धार्मिक महत्व भी है , यही कारण है की अयोध्या नगरी में बने श्री राम मंदिर की भव्य सजावट में इनके फूलों का इस्तेमाल किया गया हैं।
आपने अक्सर देखा है मौसम बदलने के साथ गले में दर्द , सूजन या खासी की स्थिती बन जाती हैं ऐसे में अपराजिता की पत्तियां बेहद कारगर साबित होती हैं। इन्हे उबाल कर पीने से यह प्रकार के गले के दर्द से छुटकरा मिल जाता हैं।
अपराजिता के पतियों को गर्म कर उस पानी में थोड़ा सा नमक डाल कर गरारा करने से आपकी खासी बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं।
अपराजिता की पत्तियों में पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन ए विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है जो हर रूप में आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इनकी पत्तियों को पीस कर चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी बीमारी से राहत मिलती हैं।
अपराजिता की पत्तियों को उबाल कर या पीस कर आप जिस रूप में चाहे अपने बालों में लगाए इससे आपके बालों में चमक आती है साथ आप इसके उबले हुए पानी का इस्तेमाल भी बालों को धुलने के लिए कर सकते है यह बेहद असरकारक हैं।
अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे है या गंजेपन की स्थिति बन रही है तो आप अपराजिता की पत्तियों को पीस कर लगाएं। क्युकी इनकी पत्तियों में फ्लेवोनोइड्स पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत उपयोगी हैं। साथ ही यह आपके बालों को सफेद होने से रोकता हैं।
अपराजिता की पत्ती को उबाल कर रख ले। अब आप इन पानी में कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की डाले, इससे आपके चेहरे के दाग धब्बों से आपको निजात मिलेगी साथ ही एंटीबेक्टीरल होने के नाते ये आपके चेहरे को साफ भी करता है।
अपराजिता की पत्तियों में एंटी डिप्रेशन गुण भी पाया जाता हैं। यह आपके तंत्रिका तंत्र को भी शांत करता है। साथ ही साथ इनके उपयोग से आपके सर का दर्द भी ठीक हो जाता हैं।
1. अपराजिता की पत्तियां गुणों की खान है। प्रचुर मात्रा में विटामिन और कैल्शियम, फास्फोरस,आयरन पाया जाता हैं। वही अपराजिता के फूलों का भी विशेष महत्व हैं।
2. जैसा की अपराजिता के एक अन्य नाम नीलकंठ से पता चलता हैं, कि यह फूल महादेव शिव को अति प्रिय हैं। प्रत्येक सोमवार को इसके एक फूल को अर्पण करने से महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है।
3. इस फूल को मां लक्ष्मी को समर्पित करने से घर से दरिद्रता दूर होती हैं। साथ ही व्यक्ति के यश में वृद्धि होती हैं।
4. अपराजिता के फूल को भगवान विष्णु पर समर्पित करने से परिवार में सुख शांति आती हैं और विष्णु भगवान आपके हर तरह के कष्ट को हर लेते हैं।
5. अपराजिता पुष्प को शनिदेव पर चढ़ाकर आप विपत्तियों से बच सकते हैं। शनिदेव को प्रसन्न कर आप रोगों से भी छुटकारा पा सकते है।
1. आज के समय से व्यक्ति के लिए धन बहुत आवश्यक हो गया हैं, अपनी जीविका को सही दिशा में लगाने या धन के क्षय को रोकने के लिए आप अपराजिता के फूलों को के साथ यह उपाय करे, सोमवार के दिन बहते हुए जल में अपराजिता के 5 फूलों को प्रवाहित करे आपके धन से जुड़े कष्ट दूर होंगे।
2. यदि आपके दुकान की ग्राहकी कम हो गई है। या आपका बिजनेस में घाटा हो रहा हो तो आप अपराजिता की जड़ को नीले कपड़े में बांध कर दुकान पर रखे। आपको अवश्य लाभ होगा।
3. महिलाएं यदि अपनी तिजोरी में धन की वर्षा चाहती है तो आप अपने पर्स में या तिज़ोरी में अपराजिता के फूलों को कपड़े में लपेट कर रखे।
4. शिवलिंग पर आपने दूध, शहद, घी, बेलपत्र, धतूरा आदि को चढ़ाने का महत्व सुना ही होगा। पर आप जान कर चौक जायेंगे अपराजिता के फूलों को शिवलिंग पर चढ़ाने से निर्धनता दूर होती है। साथ ही इससे आपका स्वास्थ्य भी सही होता हैं।
5. मां दुर्गा की पूजा में अपराजिता के फूल चढ़ाने से देवी मां की विशेष कृपा मिलती हैं।
अपराजिता के फूलों से बनी चाय को ब्लू बटर फ्लाई टी कहते हैं। इसको बनाने की विधि बेहद आसान है , सबसे पहले आप एक पैन में पानी उबाले अब इसमें कुछ फूल डालें, अब स्वादानुसार चीनी डाले यदि न चाहे तो न डाले अब इसे शिप शिप करके पिए। इसके अनेक फायदे है यह चाय बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक हैं।
अपराजिता के फूलों से बनी चाय को ब्लू बटर फ्लाई टी कहते है।यह स्वाद में बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक हैं।