Gardening Ideas - Article

img
Gardening Ideas

Tremendous Benefits Of Hibiscus : गुड़हल के अनोखे फायदे

हजारों गुणों की खान वाले गुड़हल की पत्तियों से लेकर फूलों तक में अनेक गुण मौजूद होता हैं। मालवेसी परिवार से संबंध रखने वाले इस गुहड़ल के वानस्पतिक गुण के साथ ही अनेक औषधिक गुण भी होते हैं। 

गुड़हल (Hibiscus)

यह मालवेसी परिवार का एक पौधा हैं। जहा एक ओर ये आपके घर आंगन की शोभा बढ़ाता है वही इसके असरदार फायदे जान कर आप चौक जायेंगे। जहा भगवान को प्रसन्न करने का ये जरिया है वही आप गुड़हल के फूल और पत्तियों का उपयोग करके शरीर को स्वस्थ कर सकते हैं।

गुड़हल के फायदें: (Benifits of Hibiscus)

गुड़हल के शोध के अनुसार इसके आर्थिक, वानस्पतिक, औषधिक , आध्यात्मिक लाभ हैं। आप इसके साथ ही गुड़हल का प्रयोग अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। 

शारीरिक रूप से लाभ : 

यदि आप गुड़हल के फूल को पीस कर घाव पर लगाती है तो आपका घाव जल्दी भरता हैं। 

गुड़हल के फूल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता हैं। जो आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता हैं। 

उच्च रक्तचाप की स्थिति में भी आप गुड़हल को पीस कर इसके पाउडर का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकती हैं। 

मधुमेह के रोगियों के लिए गुड़हल का फूल बहुत असरकारक होता हैं। 

यूनानी चिकित्सा के अनुसार गुड़हल के फूल का काढ़ा पीने से अनेक रोगों से बचा जा सकता है। 

गुड़हल का उपयोग आप कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने के लिए भी कर सकते हैं। 

यदि आपके शरीर पर कही कट गया है या छिल गया हैं तो ऐसे में आप गुड़हल को पीस कर पेस्ट बनाएं और इसे लगाए आपको बहुत जल्द आराम मिलेगा। 

वानस्पतिक रूप से लाभ : 

सर्दी जुकाम की स्थिति में गुड़हल का फूल रामबाण औषधि हैं। आप इसकी पत्तियों को पीसकर या उबालकर इस्तेमाल में ले।

यदि गुड़हल की चाय पी जाए तो यह आपके लिए काफी गुणकारी होती हैं। विटामिन सी के साथ ही आपको यह वजन घटाने में भी मदद करती हैं। 

मुंह में छाले निकलने पर भी आप गुड़हल के फूल को पीस कर लगाए आपको जल्दी आराम मिलेगा। 

शोध के अनुसार काफी हद तक कैंसर जैसी घातक बीमारी में भी इसका असर देखा गया हैं। 

इसके फूलों को पीस कर दूध में मिला के पिया जाए तो मेमोरी पावर भी बढ़ती हैं। 

कब्ज एसिडिटी आदि को दूर करने में गुड़हल के फूलों के उबाल कर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

गुड़हल की चाय से आपके शरीर की स्टेमना भी बड़ती हैं। 

आर्थिक रूप से लाभ : 

गुड़हल के प्रयोग से आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकते हैं।  

गुड़हल के लाल फूल को माता लक्ष्मी को समर्पित करने से आपके सभी आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं। 

आप यदि गुड़हल के फूल को अपने धन संग्रह में रखे तो भी आपको बहुत लाभ मिलेगा। 

आध्यात्मिक रूप से लाभ : 

गुड़हल के फूल को भगवान सूर्य देव को चढ़ाने से आप शारीरिक रूप से ऊर्जा का अनुभव करते हैं।  

मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल विशेष रूप से प्रिय हैं इसके प्रयोग से आप अपनी धन संबंधी सभी समस्याओं को दूर कर सकती हैं। 

आप अपनी स्टडी टेबल पर यदि नियमित रूप से एक फूल चढ़ाएं तो आपकी एकाग्रता बढ़ेगी। 

अचानक होने वाली दुर्घनाओं को टालने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं आपको फायदा होगा। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाभ :

यदि आपका वैवाहिक जीवन सुख शांति पूर्वक नही चल रहा है। तो आप गुड़हल के पौधे को घर में जरूर लगाया जाना चाहिए। 

यदि आपका कोई प्रिय आपका शत्रु बन रहा है तो आप उसे गुड़हल का फूल भेंट में दे। यह बेहद असर कारक हैं। 

सौंदर्य में लाभ : 

गुड़हल से आपके चेहरे के दाग धब्बों के निशान जाते है। 

बालों में पीस कर लगाने से बालों की मजबूती बड़ती हैं।

गुड़हल की पत्तियों को पीस कर अपने बालों में लगाए इससे शाइनिंग आयेगी।

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor