Health And Fitness - Article

img
Health And Fitness

गुड़हल से इस प्रकार बढ़ाए बालों की चमक | How To Use Hibiscus For Hair Growth

घर की शोभा बढ़ाने वाले गुड़हल में अनेकों ऐसे गुण मौजूद है जिससे आप अपने सौंदर्य को बढ़ा सकते हैं। गुड़हल में विटामिन सी , जिंक , और कई मिनरल्स मौजूद होते हैं।

बालों की शोभा के लिए लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए इसके लाल रंग में सिट्रिक एसिड, मैलिक एसिड और टार्टरिक एसिड शामिल होने के साथ पॉलीसेकेराइड और फ्लेवोनोइड भी मौजूद होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। 

गुड़हल का ऐसे करे प्रयोग: 

सबसे पहले एक पैन में पानी लें। अब पानी को गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ाएं। अब इसमें आप गुड़हल की पत्तियां तोड़ कर डाले। कम से कम 10 पत्तियां ले और दो गुड़हल के फूल ले। फूल में लाल रंग ही फूल ले। अब इन सब को अच्छे से खौलाये। 

दस से पंद्रह मिनट के करीब खौलाने के बाद गैस बंद कर दे। आप चाहे तो इसमें थोड़ा करीपत्ता और आंवला पाउडर भी डाल सकते हैं। अब इसे बारिक चन्नी की मदद से अच्छे से छान ले और और इसके बाद इसमें आपको जेली की तरह पल्प मिलेगा इसे आप अपने बालों में अच्छे से लगाए। और कम से कम 20मिनट तक लगा रहने दे इससे बालों को पोषण मिलता हैं जो आपके बालों के लिए बहुत लाभप्रद हैं। 

 

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor