घर की शोभा बढ़ाने वाले गुड़हल में अनेकों ऐसे गुण मौजूद है जिससे आप अपने सौंदर्य को बढ़ा सकते हैं। गुड़हल में विटामिन सी , जिंक , और कई मिनरल्स मौजूद होते हैं।
बालों की शोभा के लिए लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए इसके लाल रंग में सिट्रिक एसिड, मैलिक एसिड और टार्टरिक एसिड शामिल होने के साथ पॉलीसेकेराइड और फ्लेवोनोइड भी मौजूद होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं।
सबसे पहले एक पैन में पानी लें। अब पानी को गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ाएं। अब इसमें आप गुड़हल की पत्तियां तोड़ कर डाले। कम से कम 10 पत्तियां ले और दो गुड़हल के फूल ले। फूल में लाल रंग ही फूल ले। अब इन सब को अच्छे से खौलाये।
दस से पंद्रह मिनट के करीब खौलाने के बाद गैस बंद कर दे। आप चाहे तो इसमें थोड़ा करीपत्ता और आंवला पाउडर भी डाल सकते हैं। अब इसे बारिक चन्नी की मदद से अच्छे से छान ले और और इसके बाद इसमें आपको जेली की तरह पल्प मिलेगा इसे आप अपने बालों में अच्छे से लगाए। और कम से कम 20मिनट तक लगा रहने दे इससे बालों को पोषण मिलता हैं जो आपके बालों के लिए बहुत लाभप्रद हैं।