क्रिकेट जगत में इन दिनों हार्दिक पंड्या की गूंज चारों ओर छाई हुई हैं। हजारों मुश्किलें , आलोचना झेलने के बाद भी पंड्या की चमक को कोई रोक न पाया।
गुजराती परिवार में जन्मे हार्दिक पांड्या का बचपन से ही एक सपना था क्रिकेट में नाम रोशन करना। हार्दिक पंड्या एक बड़े भाई भी है कुणाल पंड्या दोनो बच्चों की शिक्षा के लिए छोटी उम्र में ही हार्दिक के पिता दोनो बच्चों को लेकर गांव से वड़ोदरा आ गए।
हार्दिक के पिता छोटे कार व्यवसायी थे। हार्दिक का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर था फिर भी बच्चों के सपने को उड़ान देने के लिए हार्दिक के पिता ने जी जान लगा दी और दोनो ही बच्चो को सफल क्रिकेटर बनाया।
,2022 में आईपीएल में हार्दिक ने कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई।
2020 में हार्दिक ने अपनी लव ऑफ लाइफ नताशा स्टानकोविक से शादी की। 2020में हार्दिक की पत्नी नताशा ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम अगस्त्य हैं। हाल ही हार्दिक के घर एक नन्हे बच्चे की किलकारियां गूजी जो है इनके बड़े भाई कुणाल का बेटा कबीर।
हार्दिक हिमांशू पांड्या
11, अक्टूबर 1993 सूरत गुजरात।
हिमांशु पांड्या
नलिनी पांड्या
नताशा पंड्या
कुणाल पांड्या
पंखुरी पंड्या
अगस्त्य पंड्या (agu)
कबीर पांड्या
हार्दिक पांड्या का वर्तमान में लगभग 80 करोड़ भारतीय रूपये के आस पास है.
हार्दिक पांड्या का क्रिकेट जगत में ओहदा बहुत ऊंचा हैं। कु फू पांडा नाम से बुलाए जाने वाले हार्दिक पंड्या बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। हार्दिक ने अब तक 11 टेस्ट मैच , 49 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट की शुरुआत बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। 2015 में पहली बार हार्दिक को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। जहा मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा।
पांड्या के अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट करियर की शुरुआत 2016 से हुई। जहा हार्दिक ने अपना भरपूर टैलेंट दिखाया। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में पांड्या ने दो विकेट गिरा कर भारत को जीत दिलाई।
टी ट्वेंटी में कदम रखने के 8 महीने बाद ही पांड्या ने वन डे में अपने कैरियर की शुरुआत की। 2016 में धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वन डे खेला।
2016 के अंत में हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ अंपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। हार्दिक यह श्रृंखला पूरी नही खेल सके और नेट प्रैक्टिस में चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए। 2017 में श्री लंका के खिलाफ हार्दिक ने अपना पहला शतक जड़ा।
गुजराती परिवार में जन्मे हार्दिक पांड्या का बचपन से ही एक सपना था क्रिकेट में नाम रोशन करना। हार्दिक पंड्या एक बड़े भाई भी है कुणाल पंड्या दोनो बच्चों की शिक्षा के लिए छोटी उम्र में ही हार्दिक के पिता दोनो बच्चों को लेकर गांव से वड़ोदरा आ गए।