Health And Fitness - Article

img
Health And Fitness

गर्म मसाला बनाने की विधि और इसके फायदे

हर घर के किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला गर्म मसाला गुणों की खान हैं। हजारों फ़ायदे खुद में समेटे गर्म मसाला सब्जी के जायके को बढ़ाने के साथ ही शरीर के भी विकारों को दूर करता हैं। 

गर्म मसाला बनाने की विधि : 

गर्म मसाला को बनाने में विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग होता हैं जो इस प्रकार हैं। जैसे काली मिर्च , जीरा , शाही जीरा , तेज पत्ता, जावित्री, जायफल, लौंग, खड़ी लाल मिर्च , कस्तूरी मेथी, खड़ी धनिया आदि। इन सभी की मिश्रण से गर्म मसाला बनाया जाता हैं। 

सबसे पहले आप इन सभी मसालों को बारी बारी कढ़ाई में सुखा भून लें इसके पश्चात् आप इन्हे  बताए हुए अनुपात में पीस लें। 

आवश्यक सामग्री 

जीरा - 25 gm 

शाही जीरा- 10 gm 

काली मिर्च - 20gm 

तेज पत्ता - 4 से 5 

जायफल - 10gm 

जावित्री-  10gm 

लौंग - 10gm 

खड़ी लाल मिर्च - 4 से 5 

खड़ी धनिया-  10gm 

कस्तूरी मेथी - 10gm 

इस अनुपात में सभी मसालों को पीस लें और और टाइट कंटेनर में रख लें। ताकि मसाले को तेजी न जाए आप चाहे तो मसाले में ही हल्दी पाउडर मिला ले या बाद में सब्जी में डाले अब आपका चटाकेदार मसाला एक दम तैयार हैं। 

गर्म मसाला खाने का फ़ायदा : 

गर्म मसाला स्वाद के साथ ही है सेहत का खज़ाना। कोविड महामारी में मसालों का प्रयोग खूब किया गया। काढ़े से लेकर भोजन तक में इनके अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। जिससे आपके शरीर की इम्यूनिटी बढ़े और आप रोग मुक्त हो। आइए जानते है इनके खास फायदें : 

पाचन तंत्र में मजबूती 

मसालों के प्रयोग से आपकी भूख बढ़ती हैं। जिससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सही रहता हैं। यह पेट में आमाशय रस को बढ़ाकर पाचन क्रिया को दुरुस्त करता हैं। इन मसालों में प्रयोग होने वाला जीरा , लौंग आपके पेट की एसिडिटी को ठीक करता हैं। 

इम्यूनिटी बढ़ाता 

मसालों के प्रयोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती हैं। जिससे आप बीमारियों से लड़ पाते है। कोविड महामारी में इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए काली मिर्च और लौंग के काढ़े पर जोर दिया गया। 

शुगर कंट्रोल 

गर्म मसालों के प्रयोग से आपका बढ़ा हुआ शुगर भी कंट्रोल हो जाता हैं। गर्म मसाला में एंटी डायबिटिक गुण होते हैं। जो इन्हे कंट्रोल करता हैं। 

दर्द निवारक 

गर्म मसाला आपकी चोट का , घाव का दर्द भी खत्म करता हैं इसमें मौजूद घटक हड्डियों से दर्द को खीच लेता हैं। साथ ही शरीर में सूजन होने पर भी आप इसके प्रयोग से राहत पा सकते हैं। 

सर्दी खासी से आराम 

सर्दी खासी, जुकाम होने पर यह गर्म मसालें न केवल गले की खरास को ठीक करते है बल्कि इनकी गर्म तासीर आपको तुरंत ही सर्दी खासी से राहत दिलाती हैं। लौंग , काली मिर्च का काढ़ा पीते से आपको जुकाम से राहत मिलेगी। 

वात रोग से निजात

गर्म मसाला खाने से शरीर की सूजन , हड्डियों का दर्द , ऐठन आदि दूर होता हैं। कई बार शरीर में गैस बन जाती है जिसमें धनिया और जीरा बहुत असर करते हैं। 

वजन घटाना

मसालों के चमत्कारी फायदो में यह भी एक फायदा है धनिया का पानी पीने से आपका वजन तेजी से घटता हैं। यह गर्म मसाले आपके पेट की चर्बी को तेजी से कम करते हैं। 

चेहरे पर निखार 

गर्म मसाला में प्रयोग किए जाने वाले घटक जायफल को यदि आप घिस ले और चेहरे पर लगाएं इससे यह आपकी सुंदरता को बढाता है और चेहरे के दाग़ धब्बों को मिटाता हैं। 

गर्म मसाला खाने का नुकसान : 

जहा मसाला खाने से आपको भरपूर फायदे होंगे वही इसके कई नुकसान भी हैं। अधिक मात्रा में मसाला खाने से पेट में जलन , एसिडिटी, पित्त, पाइल्स आदि बीमारी की समस्या हो सकती हैं। महिलाओ में मासिक धर्म में समस्या हो सकती हैं। इसके साथ ही आपके मूंह में छाले निकलने को दिक्कतें भी आ सकती है। 

सबसे अधिक बिकने वाला मसाला : 

विशेषज्ञों की माने तो मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाला मसाला एवरेस्ट और एमडीएच हैं। इनके मसालों पर लोगों की विश्वनीयता सबसे अधिक हैं। 

सबसे अधिक मसाला कहा होता हैं: 

हमारे देश में मसालों की बहुत अधिकता हैं। विदेशों तक में हमारे यहां से मसालों का निर्यात किया जाता हैं। भारत देश के प्रमुख राज्य केरल को मसालों का गण कहा जाता हैं। यहां मसाले प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ)

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor