आज के दौर में टैटू बनवाना बेहद आम बात है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक टैटू बनवाने के शौकीन होते हैं। टैटू पाश्चात्य संस्कृति से आया हैं। पहले के समय में गांव में इससे जुड़े गोदना का प्रचलन अवश्य था पर वह भी बहुत कम।
आज यह चलन इतना अधिक बढ़ गया है की लोगों की पूरी बॉडी पर टैटू देखने को मिलना सामान्य बात हो, लेकिन इसके दुष्परिणामों से आप अंजान है। यदि आप भी है टैटू बनवाने के शौकीन तो बनवाने से पहले कुछ बातों को अवश्य जान ले।
टैटू बनवाने से हमारे शरीर में अनेक बीमारियो का खतरा बढ़ जाती है जो निम्न हैं :
टैटू बनवाने से व्यक्तियों में स्किन कैंसर की बीमारी पाई जा रही है जो आगे जाके गंभीर रूप ले रही हैं।
टैटू बनवाने के जिन सुइयों का इस्तेमाल किया जाता है उसी सूई से कई व्यक्ति टैटू बनवाते है जिससे एक दूसरे से स्किन इन्फेक्शन की समस्या देखने को मिलती हैं।
टैटू बनवाने वाले व्यक्तियों में अनेक चर्म रोग देखने को मिलते है , फंगस, बफदार , खुजली , जलन आदि कई समस्याएं सामने आती हैं।
टैटू को कलर करने के लिए जिन रंगो का प्रयोग किया जाता है उनमें काफी हद तक केमिकल मिला होता है जो शरीर की स्किन को खराब करता हैं।
टैटू बनवाने से शरीर की मांसपेशियों को बहुत नुकसान पहुंचाता हैं कही कही तो मसल्स के कट जाने या डैमेज हो जाने का भी बहुत खतरा बना रहता हैं।
हाल ही में हमने देखा पूरा विश्व कैसे कोविड महामारी से जूझ रहा था खतरा कम हुआ है पर टला नहीं है इसलिए हमने अब भी साफ सफाई बरतनी है एक ही सूई के कई बार इस्तेमाल से केवल कोविड ही नही अन्य बीमारी भी एक दूसरे में बहुत जल्दी ट्रान्सफर हो सकती हैं।
बहुत सी ऐसी सरकारी नौकरियां है जो टैटू बनवाने की इजाजत नहीं देती हैं। खास कर आईएएस, आईपीएस, सैन्य सेवा ,बैंक आदि सेवाओं से आप निकाले भी जा सकते हैं।
युवा पीढ़ी बेहद जोशीली है। इसी जोश में वो कई बार बिना सोचे समझे ऐसे टैटू भी बनवा लेते है जिसके मतलब उन्हे भी नहीं पता होता या ऐसा कोई नेगेटिव साइन जिससे उनके अंदर भी नेगेटिविटी आने लगती हैं। जैसे कोई हॉरर सीन , भूत , पहाड़ से गिरता इंसान या कोई फिल्म का बैड हीरो यह सब नेगेटिविटी को बढ़ाते हैं।
आप को यह जान कर बेहद आश्चर्य होगा जिस टैटू को आप अपने मनोरंजन के लिए बनवाते है वही आपका स्ट्रेस भी बढ़ाता है जिसका सीधा कारण रसायनिक पदार्थों का इस्तेमाल होता हैं।
यदि आप के शरीर पर टैटू बने हुए है या आप बनवाने की सोच रहे है तो संभल जाएं, क्युकी आप का यह टैटू आपको सरकारी नौकरियों से वंचित कर सकता हैं, क्युकी ऐसा माना जाता है जिन्होंने टैटू बनवाए है वो आगे चलकर किसी शारीरिक बीमारी के शिकार हो सकते है, जैसे कैंसर, स्किन एलर्जी, चर्म रोग आदि।
यदि आप भी है टैटू बनवाने के शौकीन तो बनवाने से पहले कुछ बातों को अवश्य जान ले। इसके परिणाम बेहद घातक हैं।