भारतीय पोशाक की जब भी बात की जाती है साड़ी का नाम सबसे पहले आता है। एक स्त्री का सबसे खूबसूरत रूप साड़ी में ही झलकता है।
पहले के समय में साड़ी को केवल पुराने ख्यालात वाले पहलू से जोड़ा जाता था , जबकि अब ऐसा नहीं है साड़ियों में इतनी वैरेटी आ गई है की अब युवा वर्ग भी साड़ी को तवज्जों देती हैं।
हमें अक्सर किसी पूजा, व्रत, त्योहार या शादियों के सीजन में साड़ी पहनना पड़ता हैं। लड़किया आज कल अपनी फ्रेंड्स की शादियों में या कॉलेज फेस्टिवल में साड़ी पहनती है ऐसे में यह जानना बेहद जारी हो जाता की साड़ी पहनने की साथ आपको किन बातों का ज्ञान होना बेहद जरूरी हैं, जिससे आपका रूप और निखर जाएगा और आप साड़ी में अपना बेस्ट लुक दे पाएगी।
साड़ी पहनने के साथ ही आपका मेकअप, पहनने का तरीका ज्वेलरी सभी का मिला जुला असर देखने को मिलता है। इसलिए आप साड़ी पहनने से पहले रखे इन बातों का ख्याल :
आपको यह ध्यान रखना है ज्वेलरी का चुनाव सही हो। जैसे आपको शादी में जाना है तो हैवी ज्वेलरी पहनी जा सकतीं है, लेकिन नॉर्मल डेज में या हल्के फुल्के मौके पर आप साड़ी के साथ लॉन्ग इयरिंग्स और पतली चैन यूज करें।
यदि आपका स्किन टोन सावला है तो आप पर्ल ज्वेलरी न पहने।
अधिक डार्क स्किन टोन की महिलाओं को गोल्ड ज्वेलरी में हल्की डिजाइन पहननी चाहिएं।
कुंदन की ज्वेलरी हर स्किन टोन के साथ सूट करती हैं।
आपको साड़ी पहनने के साथ चेहरे के मेकअप का भी ख्याल रखना चाहिए।
यदि आपको दिन में पार्टी में जाना है तो लाइट मेकअप करें।
रात के फंक्शन के लिए आप ब्राइट मेकअप कर सकती हैं।
आप साड़ी पहनने से साथ अपनी हेयर स्टाइल, आखों का मेकअप और सही फाउंडेशन का विशेष ख्याल रखें।
लिपस्टिक का चुनाव अपने फेस के रंग के अनुसार ही करे। देखा देखी किसी भी रंग की लिपस्टिक न लगाएं। न्यूड कलर्स की लिपस्टिक सभी स्किन टोन के साथ फबती है।
आपके लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है की आपको साड़ी कहा पहन के जानी हैं। अधिक गर्मी वाले जगह पर आप कॉटन या शिफॉन की साड़ी का प्रयोग करें।
फंक्शन के अकॉर्डिंग ही साड़ी चुने की शादी है या त्योहार, पार्टी या फिर पूजन इत्यादि।
अपनी स्किन का ध्यान रखते हुए ही साड़ी के रंग का चयन करे।
अब लूज पेटीकोट पहनने का जमाना गया। इन पेटीकोट से आपकी बॉडी का फैट छुप जाता है और हिप एरिया के पास साड़ी का सही शेप आता हैं।
ब्लाउज का रंग , उसकी स्टाइल और लेंथ सभी का ध्यान रखना हो बेहद जरूरी हैं।
आप साड़ी के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट ब्लाउज भी चूज कर सकती हैं। जो आपकी साड़ी के साथ सूट करे।
यदि आपका ब्रेस्ट हैवी है तो आप v नेक ब्लाउज का इस्तेमाल करे और यदि आप स्लिम है तो आप कॉलर या शॉर्ट नेक का भी प्रयोग कर सकती हैं।
आप ने आज कल यूट्यूब पर साड़ी पहनने के कई पैटर्न देखे होंगे। आप सिर्फ देख कर ही यह सेलेक्ट न करे की आपको कैसे पहनना है। इसके साथ आपको यह जानना भी बेहद जरूरी है की आप उस साड़ी में स्लिम लगेगी या हेवली। अगर आपका वेट ज्यादा है तो साड़ी तो ऐसे पहनने जिससे आप स्लिम लगें।
हाइट का ध्यान रखते हुए साड़ी पहनने जिससे आप की लंबाई अधिक लगें।
साड़ी पहनने के बाद महिलाएं अक्सर पल्लू का ध्यान नही रखती है, जिससे उनकी साड़ी की पूरी शोभा बिगड़ जाती हैं। इसलिए आप साड़ी के पल्लू को यदि पीन कर रही है तो सारी प्लेट्स अच्छे से बनाए।
यदि आप ओपन पल्लू साड़ी पहन रही है तो आप लंबाई मीडियम रखें, अधिक छोटा करने पर साड़ी का लुक बिगड़ जायेगा और अधिक लंबा करने से यह जमीन पर गिरेगा जो भी अच्छा नहीं लगेगा।
महिलाएं अपनी ड्रेसिंग का तो पूरा ध्यान रखती हैं ,पर फुट वेयर का सही चुनाव नहीं करती है जिससे आपकी साड़ी पर चाल बिगड़ जाती हैं इसलिए इसका भी ध्यान रखे।
हील्स की लंबाई सही हो।
हील्स कंफर्टेबल हो इसका ध्यान रखे।
फ्लैट वियर के साथ साड़ी का लुक अच्छा नहीं आता यह ध्यान रखे।
साड़ी में खुद को संभाला भी पड़ता है इसलिए आपका फुटवियर आराम दायक होने के साथ ही सॉफ्ट भी होना चाहिए।
साड़ी को विशेष अवसरों पर पहनने से पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए जिससे आपका रूप और निखर जाएगा और आप साड़ी में अपना बेस्ट लुक दे पाएगी।