आज हर महिला या पुरुष बालों के झड़ने , टूटने या ग्राोथ न होने से परेशान हैं। आज हम आपको बतायेगे ऐसे कुछ खास हेयर मास्क जो आपके बालों का ख्याल रखते हुए उन्हें खूुबसूरत भी बनायेगे।
इस मास्क में आपको एक बाउल में दही लेना है, इसमें आप कुछ बुूंद, शहद की एड करे इसके बाद आप इसमें नींबू का रस डाले और इसे अच्छे से पेस्ट रूप में तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को बालों में अच्छे से लगाए, कम से कम २० मेिनट बाद धूल ले आपके बाल बहुत जल्दी से सॉफ्ट और खूुबसूरत हो जायेगे।
नींबू के मौजूद पीएच लेवल आपको बालों को खूबसूरत बनाए रखने में सहायक होता है।
केले को पीस कर अच्छे से पेस्ट रूप में बना ले, अब इसमें थोड़ी मात्रा शहद की ले। इसे अच्छे से फेंट लें और जैतून का तेल मेिला के बालों में लगाएं। आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जायेगे।
तेल बालों में अच्छी नमी देता है , और केला शइनिंग साथ ही शहद बालों की नमी को बनाए रखता है जिससे रुूखापन न आए।
गुड़हल की पत्तियों को अच्छे से बोॉयल कर ले। अब इसे छान ले और इस पानी में थोड़ा एलोवेरा जेल मेिलाए, अब इस पानी से आप हाफ्ते में दो से तीन दिन बालों पर से नहाएं। आपको जल्द लाभ नज़र आएगा।
एलोवेरा में मौजूद विटामेिन c बालों की हिफाजत करता हैं और गुडहल बालों को ग्राोथ और चमक को बढ़ाता है।
मेथी दाना को रात भर भिगो दें। सुबह उठते ही इन्हें अच्छे से पीस कर पेस्ट बना लें। और इसमें नारियल तेल मेिलाए और इसे अपने बालों में लगाएं आपके बाल जल्द ही खूबसुरत हो जायेगे।
मेथी आपके सर के ब्लड सर्कुलेशन को सही रखती हैं, और चमक को बढाती हैं। आप चाहे तो मेथी दाने को पीस कर तेल में डालकर लगाए तो भी यह लाभ देगा।