Fashion And Beauty - Article

img
Fashion And Beauty

हेयर केयर मास्क बनाएं घर पर

आज हर महिला या पुरुष बालों के झड़ने , टूटने या ग्राोथ न होने से परेशान हैं। आज हम आपको बतायेगे ऐसे कुछ खास हेयर मास्क जो आपके बालों का ख्याल रखते हुए उन्हें खूुबसूरत भी बनायेगे। 

दही, शहद, नींबू मास्क

इस मास्क में आपको एक बाउल में दही लेना है, इसमें आप कुछ बुूंद, शहद की एड करे इसके बाद आप इसमें नींबू का रस डाले और इसे अच्छे से पेस्ट रूप में तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को बालों में अच्छे से लगाए, कम से कम २० मेिनट बाद धूल ले आपके बाल बहुत जल्दी से सॉफ्ट और खूुबसूरत हो जायेगे। 

लाभ

नींबू के मौजूद पीएच लेवल आपको बालों को खूबसूरत बनाए रखने में सहायक होता है। 

केला, शहद, जैतून तेल मास्क 

केले को पीस कर अच्छे से पेस्ट रूप में बना ले, अब इसमें थोड़ी मात्रा शहद की ले। इसे अच्छे से फेंट लें और जैतून का तेल मेिला के बालों में लगाएं। आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जायेगे। 

लाभ 

तेल बालों में अच्छी नमी देता है , और केला शइनिंग साथ ही शहद बालों की नमी को बनाए रखता है जिससे रुूखापन न आए। 

गुड़हल पत्ती और एलोवेरा जेल

गुड़हल की पत्तियों को अच्छे से बोॉयल कर ले। अब इसे छान ले और इस पानी में थोड़ा एलोवेरा जेल मेिलाए, अब इस पानी से आप हाफ्ते में दो से तीन दिन बालों पर से नहाएं। आपको जल्द लाभ नज़र आएगा। 

लाभ 

एलोवेरा में मौजूद विटामेिन c बालों की हिफाजत करता हैं और गुडहल बालों को ग्राोथ और चमक को बढ़ाता है। 

मेथी दाना और नारियल तेल

मेथी दाना को रात भर भिगो दें। सुबह उठते ही इन्हें अच्छे से पीस कर पेस्ट बना लें। और इसमें नारियल तेल मेिलाए और इसे अपने बालों में लगाएं आपके बाल जल्द ही खूबसुरत हो जायेगे। 

लाभ 

मेथी आपके सर के ब्लड सर्कुलेशन को सही रखती हैं, और चमक को बढाती हैं। आप चाहे तो मेथी दाने को पीस कर तेल में डालकर लगाए तो भी यह लाभ देगा।

 

Write Your Comments

Subscribe To Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor