चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में बालों का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं, इसलिए इनका बहुत ख्याल रखना चाहिए।
बालों को कभी गंदा न रखे एक से दो दिन पर अवश्य धुले। नीम ,शिकाकाई ,आंवला पानी में भिगोकर उस पानी से बाल धुले।
ग्रीन टी पीने से बाल होते हैं इसलिए बालों के लिए हेल्थी ड्रिंक का प्रयोग करें।
नारियल तेल में नीम और करी पत्ता दल के गरम करे और इस ऑयल को बॉटल में डाल के रखे और धुलने से पहले मसाज़ करे इससे बाल मजबूत होते हैं।
बालों में दही डालकर अच्छे से मले इससे बाल मजबूत होते और डैंड्रफ ही नहीं रहते हैं।
बालों को मजबूत और हेल्थी रखने लिए बालो को नीम के पानी से धुले इससे बैक्टीरिया मरते है और जुए इत्यादि नही होते।
बालों की अच्छी सेहत के लिए अच्छा और हेल्थी खाए प्रोटीन , कैल्शियम आयरन आदि का प्रयोग करें।