मासिक धर्म के आने , ना आने के आधार पर किया जाता है प्रेग्नेंसी टेस्ट।
सबसे पहले आप मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट ले लाए।
प्रेग्नेंसी टेस्ट का सही समय व सही विधि का ज्ञान अति आवश्यक हैं। टेस्ट का सही समय सुबह की पहली यूरिन डिस्चार्ज का होता है और सही विधि आप यूरिन को किट में ड्रॉपर की सहायता से डालें।
टेस्ट किट हमारे शरीर के HCG लेवल के अनुसार कार्य करती हैं। HCG ऐसा हार्मोंस होता है जो गर्भ धारण के समय ही शरीर में बनता है।
किट पर अंग्रेजी में दो अक्षर लिखें होते है C ओर T Likha Hota Hai यूरिन की बूंद डालते ही C के आगे एक लाइन आती है जो यह बताती है की किट सही है और आपने टेस्ट भी सही से किया हैं।
किट में अंग्रेजी के लिखे अक्षर T के आगे अगर लाइन आए तो आप प्रेगनेंट हैं यदि T के आगे लाइन न आए तो समझ ले आप प्रेगनेंट Nhi हैं।
जांच के पॉजिटिव आने पर आप तुरंत ही अच्छी महिला डॉक्टर से संपर्क करे वा उनकी सलाह को अमल करें।