कॉन फिल्म फेस्टिवल २०२२ में दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया हैं।
क्यूट सी जेरी का नॉटी लुक सभी को पसन्द बन गया हैं।
रश्मिंका मंडाना ने फिल्मफेयर मैग्जीन के कवर पेज़ पर ऑरेंज बिकनी टॉप में बहुत ही कातिलाना लुक दिया हैं।
स्टनिंग ब्यूटी गर्ल कृति सनन ने ऑरेंज इज ए न्यू ब्लैक कैप्शन डालकर अपनी ऑरेंज लुक फ़ोटो साझा करी।
डार्लिंग बेबी आलिया ने नो मेकअप लुक में अपनी ऑरेज लुक की तसवीर शेयर की
टैलेंटेड यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने स्टीप्स टॉप में अपनी बहुत सुंदर फ़ोटो शेयर करी।
कामोलिका बनी हिना खान ने कॉन फिल्म फेस्टिवल के बाद अब जलवा कुछ इस तरह से बिखेरा।
अपनी दिलकश अदाएं दिखाकर इस उम्र में भी मल्लिका अरोड़ा कहर ढाती दिखाई दीं।
आइटम गर्ल उर्वशी रौतेला की सुंदरता रुकने का नाम न ले रही उनका कातिलाना लुक सबके पसीने छुड़वा देता हैं।
मौनी राय ने अपनी हनी मून पिक्स से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया हैं।
सामंथा प्रभु का ये लेडी बॉस लुक चर्चा में हैं।
रकुल प्रीत ने ट्रेडिशनल लुक में गज़ब ढा दिया हैं।
स्टाइलिश तेजस्विनी का यह अवतार भी नागिन अवतार की तरह ही फेमस हैं।