हर हर संभू शिव महादेव… आप ने यह गाना तो सुना ही होगा। यूट्यूब पर ट्रेंड करने वाले इस गाने की ओरिजनल गायिका कोई फरमानी नाज़ नहीं बल्कि अभिलिप्सा पांडा हैं।
सावन के महीने में आए इस गाने ने धूम मचाई हुई है अभिलिप्सा की भारी आवाज और जीतू के साथ ने इन गाने में चार चांद लगाए हैं।
अभिलिप्सा बचपन से ही बहुत होनहार है । यह संगीत की भूत सौखीन है। अभी यह १२वी कक्षा की विधार्थी हैं।
इनके शिव संभू गाने ने यूट्यूब पर 72 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुके हैं ।
यह गाना विवादो में तब आया जब इसी गाने को गा कर फरमानी नाज़ ने यूट्यूब पर 3.6 मिलियन व्यू पा लिए।
अभिलिप्सा उड़ीसा की रहने वाली है । उनके पिता रिटायर्ड फौजी है और मां एक शिक्षिका हैं। अभिलिप्सा को कराटे का भी बहुत सौख हैं।
अभिलिप्सा को संगीत की कला विरासत में मिली है, इनके दादा जी वेस्टर्न उड़ीसा के जाने माने कथाकार रहे। 4 वर्ष की उम्र से ही अभिलिप्सा ने संगीत व नृत्य की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।
अभिलिप्सा की मां भी क्लासिकल डांसर है जो इन्हे मां से विरासत में मिली हैं।
अभिलिप्सा कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं। 2019 में इन्हे नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी मिला हैं।
साल 2017-18 में अभिलिप्सा ने हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल के लिए गवर्नस ट्रॉफी जीती थी।