गुड़हल की करीब २०० प्रजातियां होती हैं जिनमे सबसे अधिक पाई जाने वाली प्रजाति इस प्रकार हैं।
अमेरिकन गुड़हल
यह मुख्यत लाल और सफ़ेद शेड्स में होते हैं।
कोरोफिटम गुड़हल
यह थोड़े डार्क कलर में पाए जाते हैं।
लाल गुड़हल
यह सदाबहार गुड़हल है ,आसानी से पाए जाते है ।
रॉयल हेवन गुड़हल
यह डार्क ब्राउन रंग में पाए जाते है।
मिस्ट्रेस गुड़हल
यह रानी कलर में होते है ।
ब्लैक रैंबो गुड़हल
यह काले रंग के शेड्स में होते हैं।
पीला गुड़हल
इन्हे ब्लूमर गुड़हल भी कहा जाता है यह सरसों के फूल की तरह पीले होते हैं।
चाइनीज गुड़हल
यह लाल और सफेद पाए जाते हैं।
ऑरेंज गुड़हल
इन्हे बुंगा राया भी कहते है ये संतरे के रंग के होते हैं।
लिपस्टिक गुड़हल
यह दिखने में लाइट पिंक कलर के होते हैं।