स्टार परिवार की यह बहु बेहद बोल्ड और खूबसूरत नजर आई है पिंक गाउन में
सुनहरी सी अप्सरा लग रही है हिना खान इस वन शोल्डर गाउन लुक में।
इन अदाओं को देख फैंस ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड व्हाइट ब्यूटी क्वीन हिना खान।
केसरिया रंग में रंगी हुई हिना खान का यह लुक आप अपने हल्दी या संगीत में शामिल कर सकती हैं।
फोर एवर इन फैशन
हरियाली सी ये चमक और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान गज़ब ढाती दिखी हिना खान।
ऑफ शोल्डर स्पीयरकल गाउन में हिना खान ने फैशन जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है।
शिमरी ऑफ व्हाइट गाउन को आप अपनी सगाई या रिसेप्शन पार्टी में ट्राय कर सकती हैं।
फ्लोवर प्रिंट की इस गाउन में हिना खान ने अपने बॉडी को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया हैं।
हिना खान का यह बोल्ड अंदाज आपको दीवाना कर देगा।
बार्बी डॉल हिना खान सही मायने में है फैशन जगत के चमकती हुई स्टार।