करीना कपूर खान ने फिर अपने नए बयान के साथ सुर्खियों में जगह बना ली हैं।
काफी विथ करन में पूछे जाने पर बॉडी शेप को लेकर उनका क्या मानना है ऐसे में करीना ने बड़े ही बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया
माय लाइफ माय बॉडी माय रूल्स
करीना कपूर खान का मानना है की हर औरत बहुत खूबसूरत हैं अपने हर रूप में चाहे वह मोती हो पतली हो छोटी हो लंबी हो काली हो या गोरी हो।
करीना कपूर लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लाल सिंह चड्डा के साथ करीना कपूर वापसी कर रही है बीते सालों में करीना अपने वेट को लेकर बहुत ट्रोल की गई हैं।
तैमूर और जेन के बर्थ के बाद करीना का वेट बहुत बड़ गया हैं जीरो फिगर वाली करीना कपूर अब 90के की हो गई थी।