महिलाओं में त्यौहारों में सजना संवरना आम बात है ऐसे में मेंहदी लगाना ट्रेंड में हैं।
सावन के महीने में मेंहदी रचवाने का और महत्व बढ़ जाता हैं।
तीज व्रत हो या राखी का पर्व मेंहदी को पारंपरिक रूप से अपनाया गया है।
आइए जानते है कुछ आसान से पीकॉक डिजाइन जो आज कल बहुत ट्रेंड में हैं।
कमल के फूल के साथ पीकॉक डिजाइन मेंहदी।
बॉक्सेस डिजाइन की पीकॉक वाली मेंहदी।
आसान सी मोर पंख की डिजाइन
गुलाब के फूल के साथ मेंहदी डिजाइन