मेकअप करना आना ही उपयुक्त नहीं होता है बल्कि यह जानना भी अति आवश्यक है की मेकअप को किस तरह से चेहरे पर लगाएं किस ब्रश का इस्तेमाल करें।
इसके प्रयोग से चेहरे पर पैचेज नही पड़ते है। इस ब्रश के इस्तेमाल से आप पूरे फेस पर एक बराबर से फाउंडेशन लगा सकते हैं।
इसके प्रयोग से चेहरे पर आए ढग धब्बे , कही की स्किन काली पड़ जाए या कोई मार्क ऐसा हो जिसे आसानी से हाइड किया जाता है।
लूज पाउडर ब्रश बेहद सॉफ्ट और फल्पी होता है अपने हल्के हाथों से आप फेस पर पाउडर लगाएं और ब्रश कि सहायता से अच्छे से मिलाएं।
काउंटूर ब्रश का प्रयोग चेहरे को सही शेप देने के लिए किया जाता हैं।
इनके मदद से आप चेहरे के खास मेकअप एरियाज को उभारने का काम करते हैं।खास करके नोज टिप्स एरिया , लिप्स एरियाज आदि।
आज के समय में गालों पर हल्के गुलाबी रंग का बहुत ट्रेंड है ऐसे में यह ब्रश आपके गालों पर ग्लो लाता हैं।
यह ब्रश छोटे प्वाइंटेटेड और बहुत डेंस होते हैं। इसके इस्तेमाल से आप आखों की लीड्स पर शैडो लगा सकती हैं।