हर श्रृंगार के पौधें को परिजात के नाम से जाना जाता हैं। यह सफेद फूलों वाला सजावटी वृक्ष हैं। हर श्रृंगार की पत्तियां बड़ी और चौड़ी होती हैं। इसके फूल सफेद होते हैं, इनके मध्य में नारंगी रंग होता हैं।
श्रृंगार एक औषधीय गुणों से युक्त पौधा हैं। इनके औषधीय गुणों के कारण इन्हें आयुर्वेद में विशेष स्थान हैं। इन्हे प्राजक्ता या पारिजात नाम से भी जाना जाता हैं।
भागवत गीता और हरिवंश पुराण में पारिजात के फूलों का उल्लेख मिलता हैं। इसकी लंबाई 11 मीटर तक की होती हैं। इसके ऊपरी सतह पर मोटे भूरे रंग छाल होती है।
हर श्रृंगार की पत्तियों और फूलों को पीस कर प्रयोग में लाने से बवासीर , पेट दर्द ,स्किन बीमारी, मलेरिया रोगी, रक्तचाप ,खून शुद्धि ,से लेकर मासिक धर्म तक से जुड़ी बीमारियों से निजात मिलता हैं।
हर श्रृंगार हड्डी से जुड़े रोग, साटिका , गठिया जैसी समस्याओ से छुटकारा दिलवाता हैं।
हर श्रृंगार भगवान शिव को अति प्रिय है। हर श्रृंगार के फूलों से लक्ष्मी मां और नारायण का श्रृंगार किया जाता हैं।यह बेहद खुशबूदार पौधा है जिसकी लंबाई 11मीटर होती है।
इस प्रकार हर श्रृंगार बेहद ठंडी तासीर का जादुई पौधा हैं। जो अपने गुणों के कारण आयुर्वेद चिकित्सा में विशेष महत्व रखता हैं। इसके सेवन से सभी प्रकार की एलर्जी दूर होती हैं।
हर श्रृंगार को पीस कर चेहरे पर लगाने से स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं। यह चेहरे के दाग धब्बों को भी खत्म करता हैं। इसे आप फेस पैक जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं , इससे आपकी त्वचा कांति वान बनती हैं।