हजारों गुणों की खान वाले गुड़हल की पत्तियों से लेकर फूलों तक में अनेक गुण मौजूद होता हैं। मालवेसी परिवार से संबंध रखने वाले इस गुहड़ल के वानस्पतिक गुण के साथ ही अनेक औषधिक गुण भी होते हैं।
जहा भगवान को प्रसन्न करने का ये जरिया है वही आप गुड़हल के फूल और पत्तियों का उपयोग करके शरीर को स्वस्थ कर सकते हैं। मालवेसी परिवार के इस पौधे में अनेको गुणों की खान हैं।
1 यदि आप गुड़हल के फूल को पीस कर घाव पर लगाती है तो आपका घाव जल्दी भरता हैं।
2 गुड़हल के फूल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता हैं। जो आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता हैं।
3 उच्च रक्तचाप की स्थिति में भी आप गुड़हल को पीस कर इसके पाउडर का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकती हैं।
4 मधुमेह के रोगियों के लिए गुड़हल का फूल बहुत असरकारक होता हैं।
5 यूनानी चिकित्सा के अनुसार गुड़हल के फूल का काढ़ा पीने से अनेक रोगों से बचा जा सकता है।
6 गुड़हल का उपयोग आप कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने के लिए भी कर सकते हैं।
7 सर्दी जुकाम होने पर असरकारक हैं।
8 इसके अलावा यह कैंसर जैसी घातक बीमारी में भी कार्य करता हैं।
9 विटामिन सी की प्रचुरता के कारण यह आपका वजन घटाने में भी लाभकारी हैं।
10 यूनानी चिकित्सा के अनुसार गुड़हल के फूल का काढ़ा पीने से अनेक रोगों से बचा जा सकता है।
11 गुड़हल का उपयोग आप कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने के लिए भी कर सकते हैं।
12 यदि आपके शरीर पर कही कट गया है या छिल गया हैं तो ऐसे में आप गुड़हल को पीस कर पेस्ट बनाएं और लगाए, आराम मिलेगा।
13 कब्ज एसिडिटी आदि को दूर करने में गुड़हल के फूलों के उबाल कर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
14 गुड़हल की चाय से आपके शरीर की स्टेमना भी बड़ती हैं।
15 बालों की सुंदरता बढ़ता हैं।
16 मगलदोष को दूर करता हैं।
17 घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास करता हैं।
18 गुड़हल के लाल फूल को माता लक्ष्मी को समर्पित करने से आपके सभी आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं।
19 आप यदि गुड़हल के फूल को अपने धन संग्रह में रखे तो भी आपको बहुत लाभ मिलेगा।
20 अचानक होने वाली दुर्घनाओं को टालने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं आपको फायदा होगा।
21 यदि आपका वैवाहिक जीवन सुख शांति पूर्वक नही चल रहा है। तो आप गुड़हल के पौधे को घर में जरूर लगाया जाना चाहिए।
22 यदि आपका कोई प्रिय आपका शत्रु बन रहा है तो आप उसे गुड़हल का फूल भेंट में दे। यह बेहद असर कारक हैं।
23 गुड़हल का फूल आपके बालों की शाइनिंग और मजबूती के लिए भी लाभप्रद हैं।