हाल ही DID शो के मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिससे फुट फुट के रो पड़ी और सुशांत के लिए अपने प्रेम को रोक न पाई।
एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता के सेट से सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे करीब आए थे। दोनो की जोड़ी को पब्लिक का बहुत प्यार मिला।
लेकिन कुछ समय बाद अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ब्रेकअप की न्यूज दी जिससे फैंस बहुत नाराज़ भी हुए। ढाई साल तक अंकिता डिप्रेशन में रही।
दुर्भाग्य वश १४ जून २०२० में सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे। बेहद टैलेंटेड एक्टर ने अचानक ही विदाई ले ली जिससे बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई।
सुशांत की डेथ के बाद भी अंकिता का प्यार सुशांत के लिए कभी कम न हुआ इंटरव्यू में भी अंकिता ने सुशांत का बहुत सपोर्ट किया।
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से विवाह कर अपने खुशहाल जीवन की शुरुआत की हैं।
प्रेमी जोड़े को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
पवित्र रिश्ता को लेकर अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर वापसी की हैं। अंकिता लोखंडे इसमें लीड रोल में हैं।