सोनू कक्कड़
फेमस गायिका सोनू कक्कड़ के इस लुक को आप करवाचौथ या किसी भी फेस्टिवल आप सिल्क साड़ी लुक अपना सकती हैं।
नेहा कक्कड़ के प्री वेडिंग शिफॉन साड़ी लुक को आप अपनी सगाई, संगीत या व्रत , त्योहार में अपना सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा का फ्रिल साड़ी लुक आपको अलग स्टाइल देगा आप इस साड़ी को कॉकटेल पार्टी या बैचलर पार्टी में फॉलो कर सकती हैं।
उर्वशी रौतेला का किलर प्लेन सिल्क साड़ी लुक आपको फिगर को अच्छे से फ्लांट करेगा।
रवीना टंडन का ब्लेट इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा। आफ्टर 40 भी आप इस लुक को फॉलो कर सकते हैं।
मौनी राय का गोल्डन एंड रेड सिल्क साड़ी फॉरेवर हिट है आप बिना सोचे इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।
यामी का रेड बॉर्डर साड़ी लुक आपको ट्रेडीशनल लुक के साथ ही रॉयल लुक भी देता हैं।
जैकलीन फर्नाडीज का ब्राइट लुक आपको अपने रिसेप्शन पार्टी या शादी के सेरेमनी में जरूर एड करना चाहिए।
आजकल बेल्ट साड़ी काफी ट्रेंड में है आप इस लुक को जरूर फॉलो करे स्टाइल के साथ साथ कॉन्फिडेंस भी देगा।
साउथ स्टारर कीर्थी का सोबर लुक आपका दिल जीत लेगा। आप इस लुक को आफ्टर मैरिज जरूर फॉलो करें।
झील सी नीली आंखों वाली ऐश्वर्या का हर अंदाज निराला है वो कुछ भी पहने फैशन आइकॉन होता है आप ऐश के ब्लैक रेड साड़ी लुक को फॉलो करे।
अगर आप शादी से पहले भी रेड साड़ी पहनना चाहती है तो अनुष्का का शिफॉन साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हैं।
अंकिता लोखंडे का यह बंधेज साड़ी लुक आपको बेहद पसंद आएगा। हर ऑकेजन के लिए यह बेस्ट लुक हैं।
नवेली मैरिड श्रद्धा आर्या का यह लुक करवाचौथ के लिए परफेक्ट लुक हैं।
ट्रेंडी लुक सुहाना खान का गॉर्जेट साड़ी लुक आपके ऊपर बहुत फबेगा हर तरह के फेस्टिवल और पार्टीज में ।
दीपिका पादुकोण का आइकॉनिक लुक आपका हर्ट बीट बढ़ा देगा आप इस लुक को जरूर फॉलो करे।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट करवाचौथ लुक बेहद खूबसूरत है आप भी खुद को ऐसे तैयार करे।
बॉलीवुड की महान अदाकारा कैटरीना का पहला करवाचौथ लुक बेहद खास होने वाला है ऐसे में आप इनके रेड साड़ी लुक को जरूर फॉलो करे।
ब्यूटी क्वीन अपने हर अदा से यूपी बिहार लूटने को तैयार ही रहती हैं इनके लुक को आप जरूर देखें।