भारत में अपने यूट्यूबर्स का अच्छा क्रेज हैं। अब यह पहले जैसे शौक तक ही सीमित नहीं है अपितु कमाई का एक बढ़िया जरिया भी हैं।
बीते दो वर्षो में ट्रैवल पर भले रोक लग गई थी अब यू ट्यूब प्लेटफार्म पर लॉकडॉन में विडियोज बहुत देखे गए और बहुत से लोगों ने इन्हे अपना रोल मॉडल बना कर वीडियो बनाने शुरू कर दिए।
इन यूबर्स की लिस्ट में कई नाम है जिन्होंने यूनिक कंटेंट और एक्टिंग स्किल से फैंस का प्यार कमाया बल्कि मोटी रकम भी कमाई।
कैरी मिनाती का रियल नाम अजय नागर है। तो कैसे है आप लोग इस एक लाइन ने रातों रात सोशल मीडिया पर आग सी लगा दी। 31 मिलियन नेटवर्थ के साथ कैरी मिनाती टॉप पर है।
कभी खुशी कभी गम का लड्डू तो आपको याद ही होगा वो चाइल्ड आर्टिस्ट आशीष चंचलानी है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनाई और 25 मिलियन नेटवर्थ के साथ ही फॉलोअर्स का प्यार कमाया।
देसी हरयाणवी छोरा अमित भड़ाना इमोशनल, कॉमेडी , एजुकेशनल हर तरह के कंटेंट बनाते है जीरो न्यूडिटी के साथ बनाए गए इनके कंटेंट फैंस को बहुत पसंद आते हैं। 23 मिलियन नेटवर्थ के साथ अमित तीसरे स्थान पर हैं।
तकनीकी गुरु के नाम से फेमस गौरव चौधरी यूथ में पॉपुलर नाम है। यूजफुल कंटेंट बनाने वाले टेक्निकल गुरु 21 मिलियन नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर हैं।
बीबी की वाइन के नाम से फेमस भुवन बम को कोन नही जानता है, एक ही कंटेंट में खुद 5 रोल्स एक साथ करने वाले मल्टी टैलेंटेड Bb के फैंस दुनिया भर में है। हाल ही आई Bb की वेब सीरीज ढिंढोरा सुपरड्यूपर हिट रही। 20.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ Bb टॉप 5 में अपनी जगह बनाते हैं।