गर्मियों के सीजन में साड़ी पहनना बहुत ही मुश्किल होता है ऐसे में फेस्टिवल हो या पूजा महिलाओं की टेंशन बढ़ जाती है की वो ऐसा क्या पहने जो कूल भी हो ट्रेडिशनल भी।
आपके लुक को स्टाइल देने और कंफर्ट को देखते हुए हम बताने जा रहे है शिफॉन साड़ी के बारे में जो बेहद सॉफ्ट , कंफर्टेबल फील के साथ आती हैं। बॉलीवुड में भी इन साड़ियों की काफी डिमांड है।
रेड ब्लाउज विथ ब्लैक शिफॉन साड़ी लुक में PC एक दम किलर लगी आप इनके इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
ऑरेंज साड़ी में आलिया का क्यूट लुक आप पर भी बहुत फबेगा आप इसे सिंपल वियर और पार्टी दोनो ऑकेजन में ट्राई कर सकती हैं।
फ्लोरोसेंट कॉलर ब्लाउज विथ ब्लू साड़ी आपको एक दम स्टाइलिश और कूल लुक देगा।
स्वीट और सोबर लुक में मौनी राय ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया और अपने फैंस का दिल जीत लिया।
दीपिका पादुकोण मल्टी कलर शिफॉन साड़ी लुक आपकी पर्सनैलिटी को अलग लुक देगा।
वाइन कलर की फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में ढाया अपने फैंस पर हुस्न का कहर।
अगर आप शॉर्ट हाइट की हैं तो यह साड़ी आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हैं।
सनफ्लावर प्रिंटेड फ्लोरल शिफॉन साड़ी में कैटरीना ने अपने फैंस को ट्रेडीशनल लुक से दीवाना बना दिया।
मोस्ट एक्टिव एंड स्टाइलिश जेनेलिया डिसूजा ने प्लेन शिफॉन साड़ी में अपनी खूबसूरती दिखाई।
लाइट पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में कीर्ति का यह लुक देख कर फैंस को नजरें उन पर हटी नहीं।
सामंथा का लुक आपको बेहद पसंद आएगा मॉडर्न के साथ ही यह लुक यूनिक भी है। सामंथा की साड़ी पर लिखा जानू आपको अट्रैक्ट करेगा।
बेबो को साड़ी पर लिखा हुआ बेबो आपको बेहद पसंद आएगा साथ ही इनका ये ट्रेडिशन लुक आप कैरी कर सकती हैं।
मैजेंटा कलर की साड़ी में शिल्पा का ये लुक आपको पार्टी लुक देगा जिसमे आप बेहद खास नजर आएगी।
क्यारा आडवाणी का ये सिंपल सोबर लुक आपका दिल चुरा लेगा। पिंक कलर की साड़ी में क्यारा आडवाणी बेहद खुबसूरत लग रही हैं।
येलो, व्हाइट कंट्रास्ट साड़ी लुक में चित्रांगदा ने अपने फैंस को दीवाना बनाया।
टीवी सीरियल में फिर से वापसी करने जा रही श्वेता तिवारी 40ईयर्स में भी अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है।
उतरन फेम टीना दत्ता ने पीच कलर की लाइट साड़ी में अपने हुस्न का जलवा दिखाया।
V नेक लाइन ब्लाउज़ लुक में श्रुति हसन का आइकॉनिक लुक आपका दिल जीत लेगा।
बड़े अच्छे लगते हैं फेक दिशा का बॉटल ग्रीन लुक आपका दिल चुरा लेगा।
बालीवुड दिवा अनुष्का शर्मा का यह अंदाज आपको जरूर कॉपी करना चाहिए।
अंकिता लोखंडे का यह मल्टी कलर शिफॉन साड़ी लुक आपको पार्टी लुक देगा।
अगर आप हेल्थी है या आपका हेवी ब्रेस्ट है तो यह शिफॉन साड़ी आपको स्लिम फिगर लुक देगी।
राकुल प्रीत का यह अंदाज आपके दिल को जीत लेगा।