हाल में 1020 दिन के लंबे इंतजार के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर किंग कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली। अपने खेल या पर्सनल लाइफ को कोहली हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं।
क्रिकेट के साथ ही कोहली का अपने परिवार से भी बहुत अधिक प्रेम है कोहली एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते है। यह दिल्ली के रहने वाले हैं।
जब कोहली रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे उसी दौरान इनके पिता श्री प्रेम कोहली का निधन हो गया। ड्रेसिंग रूम में बैठा यह बल्लेबाल खेल के प्रति बहुत डेडीकेटेड है ऐसे पहाड़ से दुख के आगे भी कोहली विराट रूप में खड़े रहे और एक शानदार पारी खेली।
विराट कोहली की माता का नाम सरोज कोहली है। साथ ही विराट कोहली के एक अन्य भाई और बहन भी हैं।
विराट कोहली के भाई का नाम विकास कोहली है जो की एक उद्योगपति है और भाभी का नाम चेतना कोहली हैं। जिनका एक बेटा भी है जिसका नाम आर्य हैं।
विराट कोहली की एक बहन भी है जिसका नाम भावना कोहली हैं। भावना कोहली की शादी संजय ढींगरा से हुई है और इनके दो बच्चे है जिनके नाम महक और आयुष हैं।
विराट कोहली ने बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा संग विवाह किया हैं। और इनकी एक बेटी है वामिका कोहली।