तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शो में दया के जाने के बाद तारक मेहता यानी शैलेष लोढा ने सीरियल छोड़ दिया था। एक बार फिर हो रही मेहता साहब की वापसी।
सचिन श्राफ टीवी जगत का एक जाना माना नाम है। जो शो में तारक मेहता की जगह आ रहे हैं।
सचिन ने कई डेली सोप शो किए है और एंकरिंग की हैं। ज्ञान , नागिन और हर घर कुछ कहता है शो कर चुके है सचिन श्राफ।
कुमकुम फेम जूही परमार से शादी के बाद के सचिन के एक बेटी भी है लेकिन ये शादी कुछ साल बाद ही विफल हो गई और ये दोनो अलग हो गए।
सचिन श्राफ को न्यू वाइफ का नाम नियति हैं।