दीपिका पादुकोण की स्टाइल ,पहनावा से लेकर उनकी हर एक बात निराली है दीपिका पादुकोण का ज्वेलरी कलेक्शन देख आप दंग रह जाएंगे।
दुल्हन के लिबास में सजी दीपिका पादुकोण पर सिल्क साड़ी और पन्ना जड़ा हुआ डायमंड नेकलेस बेहद खास नजर आ रहा था।
बेहद खुसूरत गर्दन पर डायमंड का हार दीपिका की शोभा में चार चांद लगा रहा है।
दीपिका पादुकोण का यह ट्रेंडी लुक आपको दिल चुरा लेगा कैजुअल शर्ट ले साथ दीपिका पादुकोण ने पहना कुंदन सेट जो उनकी पर्सनैलिटी पर बेहद फबता है।
दिवाली के अवसर पर दीपिका पादुकोण का गोल्डन ज्वेलरी लुक बेहद सोबर और यूनिक था।
दीपिका पादुकोण ने चांद बालियों के साथ चंद्र हार पहना साथ ही एक चोकर, गोल्ड ज्वेलरी ने इनकी खूबसूरती की चमक को और बड़ा दिया।
दीपिका का यह पिंक लुक आपको जरूर एडमायर करेगा पिंक सूट पहनी दीपिका पर पर्ल सेट बेहद खूबसूरत लग रहा हैं।
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण का लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा यहां तक की हॉलीवुड अभिनेत्री भी उनकी स्टाइल को फॉलो करती हैं।
ऑरेंज लुक में सिंपल इयरिंग्स के साथ दीपिका ने कान फिल्म फेस्टिवल के मचाया धमाल।
दीपिका पादुकोण का व्हाइट ज्वेलरी विथ व्हाइट ड्रेस लुक ने रेड कारपेट पर आग लगा दी।