हार्दिक पांड्या अपने लुक से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। कभी हेयर कट तो कभी ड्रेस को लेके इस बार चर्चा है उनकी स्टाइलिश घड़ी की।
पांड्या को घड़ी का बेहद शौक है उनकी लेटेस्ट घड़ी पेटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम की कीमत 5 करोड़ हैं।
पांड्या की घड़ी , चश्मा , शर्ट सभी ब्रांडेड होते है और वो यूथ के लिए आइकॉन हैं।