आज के दौर में टैटू बनवाना बेहद आम बात है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक टैटू बनवाने के शौकीन हैं।
यदि आप भी है टैटू बनवाने के शौकीन तो बनवाने से पहले कुछ बातों को अवश्य जान ले। इसके परिणाम बेहद घातक हैं।
टैटू बनवाने से व्यक्तियों में स्किन कैंसर की बीमारी पाई जा रही है जो आगे जाके गंभीर रूप ले रही हैं।
टैटू बनवाने के जिन सुइयों का इस्तेमाल किया जाता है उसी सूई से कई व्यक्ति टैटू बनवाते है जिससे एक दूसरे से स्किन इन्फेक्शन की समस्या देखने को मिलती हैं।
टैटू बनवाने वाले व्यक्तियों में अनेक चर्म रोग देखने को मिलते है , फंगस, बफदार , खुजली , जलन आदि कई समस्याएं सामने आती हैं।
टैटू को कलर करने के लिए जिन रंगो का प्रयोग किया जाता है उनमें काफी हद तक केमिकल मिला होता है जो शरीर की स्किन को खराब करता हैं।
टैटू बनवाने से शरीर की मांसपेशियों को बहुत नुकसान पहुंचाता हैं। कई बार जान तक का खतरा हो जाता हैं।
एक ही सूई के कई बार इस्तेमाल से केवल कोविड ही नही अन्य बीमारी भी एक दूसरे में बहुत जल्दी ट्रान्सफर हो सकती हैं।
बहुत सी ऐसी सरकारी नौकरियां है जो टैटू बनवाने की इजाजत नहीं देती हैं। खास कर आईएएस, आईपीएस, सैन्य सेवा ,बैंक आदि सेवाओं से आप निकाले भी जा सकते हैं।
कोई हॉरर सीन , भूत , पहाड़ से गिरता इंसान या कोई फिल्म का बैड हीरो यह सब नेगेटिविटी को बढ़ाते हैं।
आप को यह जान कर बेहद आश्चर्य होगा जिस टैटू को आप अपने मनोरंजन के लिए बनवाते है वही आपका स्ट्रेस भी बढ़ाता है जिसका सीधा कारण रसायनिक पदार्थों का इस्तेमाल होता हैं।