विराट कोहली एक पंजाबी फैमिली से संबंध रखते हैं और पंजाबी खाने के बेहद शौकीन होते हैं। इसलिए फूडी गुण विराट में बाई बर्थ है।
विराट कोहली जितने खाने के शौकीन है उतना ही फिटनेस का भी ध्यान रखते हैं।
चॉकलेट, कुकीज, डोनट्स का कोहली को बहुत शौक हैं।
चिकन, एग विराट कोहली की मनपसंद डिश हैं।
एक इंटरव्यू में विराट से पूछा गया आपकी सबसे पसंद की डिश कौन सी है कोई एक बताए तो विराट कोहली ने नाम लिया छोले भटूरे।