नेहा कक्कड़ बॉलिवुड का ऐसा जाना माना चेहरा है जिसे हर कोई पसंद करता हैं।
नेहा कक्कड़ ने यह मुकाम अपनी काबिलियत के दम पर पाया। भले ही वह शारीरिक रूप से छोटी है पर सिंगिंग में उनका कद उतना ही ऊंचा हैं।
आज हम नेहा कक्कड़ के फैंशन आइडियाज को फॉलो करेंगे की काम हाइट होने पर भी आप कपड़े पहन कर खुद को लंबी दिखा सकती है।
यदि आपकी हाईट भी कम है तो फॉलो करे कुछ बेसिक फैशन टिप्स जैसे की आप लॉन्ग ड्रेस गाउन पहने यह आप पर खूब जाचेगी साथ ही आप लंबी दिखेगी।
कपड़े फिटिंग के ही पहने बहुत लूज और बड़े कपड़े न पहनें।
शॉर्ट हाइट गर्ल्स को फुल लेग्स शार्ट टॉप के साथ वियर करना चाहिए ये इनको कूल लुक देंगे।
आपको लॉन्ग कुर्ती पहननी चाहिए ये आप पर बहुत जचेगी।
साड़ी चूज करते वक्त यह ध्यान रखे हमेशा प्लेन कलर की ही साड़ी पहने।
शॉर्ट टॉप्स आप के ऊपर बेहद खूबसूरत लगेगे।
शर्ग ड्रेसेस शॉर्ट हाइट पर फबती हैं।
कॉर्प टॉप और स्कर्ट पार्टी वियर के लिए बेस्ट च्वाइस है आपके लिए।
जीन्स टॉप ऑलवेज परफेक्ट ड्रेस है बस आप टॉप या टी शर्ट बहुत लूज या लॉन्ग ना पहनें।
डार्क कलर्स को अपनी लिस्ट में शामिल करे आप इसमें लंबी के साथ स्लिम भी लगेगी।
रेड, मैरून, डार्क ग्रीन, ब्राउन, ब्लैक ये कलर्स आपके लिए परफेक्ट हैं।
आप जितना हो सके लेंथ में प्रिंट के ड्रेस पहने न की हॉरिजॉन्टल स्टाइल ड्रेस।
बहुत बड़ी प्रिंट की ड्रेस अवॉइड करे। अगर पहने तो स्मॉल फ्लोरल प्रिंट ही पहने।
मिनी स्कर्ट भी आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
इसके साथ ही आप चेक्स वाली ड्रेस से बचे।
हमेशा डीप नेक ड्रेस पहने छोटे गले की ड्रेस में आप मोती और छोटी लगेगी।
इसके साथ ही आप थोड़ी हील्स पहने आप एक दम परफेक्ट लगेगी।