मां दुर्गा के नवरात्री का शुभ आरंभ 26 सितंबर से हो रहा। नवरात्रि के 6वें दिन से लेकर दशमी तक का पर्व दुर्गा पूजा के रुप में मनाया जाता है।
दुर्गा पूजा ने क्या पहनना हैं, कैसा मेकअप होगा इसे लेकर महिलाओं में चिंता अनिवार्य है इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ट्रेडिशनल सूट्स जिनमे आप बेहद खुबसूरत लगेंगी।