बॉलीवुड में आइवरी साड़ी का असली क्रेज आलिया भट्ट लाई हैं। आलिया ने अपनी फिल्म गंगू बाई में व्हाइट आइवरी साड़ी पहन पब्लिक का खूब प्यार जीता।
यह साड़ियां देखने में जितनी साधारण है असल में यह साड़ियां बेहद मंहगी और नाजुक है। इन दिनों बॉलीवुड में आइवरी साड़ी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।