50 से अधिक वर्ष की उम्र में भी धक धक गर्ल की सुन्दरता यूंही बरकरार हैं। माधुरी दीक्षित की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है।
मनमोहनी से अदा और हल्की सी स्माइल बस इतना काफी है माधुरी के फैंस के लिए और वो सब हार बैठेंगे।
यूं तो माधुरी को सजने संवरने की कोई जरूरत नहीं है फिर भी उनके ज्वेलरी कलेक्शन को देख आप खुद को रोक नहीं पाएंगे।
शादी हो या फंक्शन आप माधुरी के स्टाइल की ज्वेलरी को फॉलो कर सकती हैं। यह ज्वेलरी हर तरह से आप पर भी सूट करेगी।