बॉलीवुड का जाना माना चेहरा, और एक शख्सियत जिनसे छोटी उम्र में ही इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।
डांस के सुपर स्टार शो से आई नन्ही सी बच्ची कब इतना बड़ा चेहरा बन गई पता ही न चला आज बॉलीवुड में अवनीत के नाम का डंका बजता है।
अवनीत के इंस्टा अकाउंट पर फॉलोवर्स लंबी लाइन है। इनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं।
अवनीत ने कई एल्बम सॉन्ग यूट्यूब पर धूम मचा चुके है।
पंजाब के जालंधर में जन्मी अवनीत कौर बचपन से ही एक सपना लेके मुंबई आई थी की उन्हें मशहूर अभिनेत्री बनना हैं।
अपने अभिनय के दम पर अवनीत ने बहुत कम समय में यह मुकाम हासिल कर लिया।
हाल ही हुए अवनीत के लेटेस्ट फ़ोटोशूट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।
मेरी मां से एक्टिंग शुरू करने वाली अवनीत ने अलादीन, टीकू वेड्स शेरू, मर्दानी, चंद्र नंदिनी में काम किया हैं।
इस नवरात्रि आप अवनीत के संग केसरिया सॉन्ग पर लगाइए ठुमका।
इस सॉन्ग में अवनीत कौर और शांतनु भी है जो डांस रियलिटी शो में विनर रह चुके हैं।