काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की काफी सफल हीरोइन हैं। काजल ने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की है। जो दर्शकों द्वारा काफी सराही गई हैं।
काजल की तरह जेनेलिया डिसूजा ने भी अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से ही की थी बाद में यह बॉलीवुड में और अपनी पहली फिल्म के ही हीरो रितेश देशमुख के प्यार में पड़कर शादी कर ली।
हाल ही हुए फोटोशूट से दोनों हीरोइन सुर्खियों में है काजल और जेनेलिया ने लगभग एक जैसी ही है।
जेनिलिया ने भी कॉफी ब्राउन विथ ग्रीन पिंक प्रिंट के कुर्ती में पोज दिया।
काजल अग्रवाल आज कल फिल्मों से दूर है जिसका प्रमुख कारण है वो हाल ही में मां बनी हैं।
शादी और बच्चों के जन्म के बाद जेनेलिया ने भी फिल्में नहीं की हैं।