ऐसा माना जाता है की भारत में गोरे लोगों से ज्यादा संख्या सावले या डार्क स्किन टोन वाली लड़कियों की है।
कई बार लड़किया अपने रंग को लेकर काफी उदास और हताश हो जाती है जबकि आज के समय में प्रियंका, दीपिका , डायना जैसे कई हीरोइन है जो डार्क स्किन होने के वावजूद बेहद कामयाब हैं।
आज हम बात करेंगे टीवी जगत की ऐसी ही एक खूबसूरत अदाकारा के बारे में जिसके तीखे नैन नक्श से है सभी घायल।
वह फेमस हस्ती है भाभो की लाडली बहु संध्या राठी यानी दीपिका सिंह। सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने वाली इस अदाकार का रूप रंग ब्राउन है लेकिन इनके लुक्स से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको यह जानना बेहद आवश्यक है की सुंदरता को सही परिभाषा सूरत से अधिक शिरत से जुड़ी हैं। यही आपकी वास्तविक खूबसूरती है, चेहरा तो उम्र के साथ ढलता हैं।
अगर बात सावले चेहरे की करे तो यह गोरे चेहरे से अधिक आकर्षक लगता हैं।
आपको यह जानना बेहद जरूरी है की आप सबसे पहले तो बहुत अधिक मेकअप का प्रयोग न करे। आखों के मेकअप को अच्छे से करके भी आप सुंदर दिखेगी।
आपके ऊपर न्यूड कलर्स या कॉफी ब्राउन रंग की लिपस्टिक बेहद जचेगी जैसे दीपिका सिंह लगाती हैं।
कपड़ो में आप बहुत ज्यादा कढ़ाई के कपड़े न पहनें इससे आप अधिक काली दिखेगी।
जितना हो सके पिंक , आसमानी, ऑर्नेज या येलो शेड के कपड़े पसंद करे। यह रंग सावले लोगों पर खिलते हैं।
चेहरे पर ऐसा फाउंडेशन लगाएं जो की आपकी स्किन टोन से मैच हो ना की गोरे दिखने के लिए। अगर आप गलत फाउंडेशन का उपयोग करेगी तो आप फेस और अन्य स्किन में फर्क साफ दिखेगा।
आप के ऊपर कॉफी कलर या ब्लैक कलर के बाल अच्छे लगेंगे आप बालों के रंग के साथ ज्यादा बदलाव न करे।
जितना हो एथेनिक ज्वेलरी का प्रयोग करें ये आपके ऊपर ज्यादा सूट करेगी।
ग्रे, काफी, डार्क ब्राउन इन पोशाकों ने आपका नेचुरल लुक और निखर कर आता हैं।
आपको बहुत अधिक चमकीले या सिल्वर रंग के परिधानों से बचना चाहिएं।
ज्वेलरी का चयन करते समय भी आप मोती या सफेद आभूषणों को कम इस्तेमाल में ले। इनमे आप अधिक काली दिखेगी।
मैरून शेड लिपस्टिक और मैरून ड्रेस आपके लिए अच्छा विकल्प हैं।