महिलाएं अपनी स्किन को लेकर बेहद संवेदनशील होती हैं। उनके लिए बेदाग,निखरी, त्वचा किसी सपने सा हो जाता हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान उपाय बताएंगे जिससे आप भी पा सकती हैं। सुंदर बेदाग छवि।
संतरे के रस में ग्लेसरीन मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग धब्बों को आसानी से मिटाया जा सकता हैं।
कच्चे दूध को बहुत अच्छा क्लींजर माना गया है, इसमें चीनी मिलाकर लगाने से डेड स्किन और झुर्रियों की शिकायत दूर होती हैं।
दही स्किन को सॉफ्ट करता है और कॉफी से स्किन ग्लो आता है यह फेस के लिए बहुत उपयोगी हैं।
मुल्तानी मिट्टी से ज्यादा फायदेंमंद कुछ और नहीं हैं। यह स्किन के लिए सबसे शुद्ध फेस पैक है साथ ही कच्चे दूध का इस्तेमाल आपकी स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
हल्दी के गुण तो आप जानते ही है यह आपको निखार देती है, साथ ही नींबू का रस इस्तेमाल करने से आपकी स्किन और सुंदर हो जाती हैं।
भाप लेने से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं, जिससे आप की स्क्रीन टाइट और सुंदर हो जाती हैं।