रिसेप्शन पार्टी हर महिला के लिए बेहद खास पल होता है। यह पल आपके नए जीवन के साथ ही नए लुक की भी शुरुआत करता है।
ऐसे में हर महिला के लिए यह बहुत आवश्यक हो जाता है की वो खास दिखे।
ऐसे मौके पर सुर्ख लाल, महरून , पिंक , पर्पल कलर ब्राइड पर बहुत पसंद किया जाता है।
फैशन की बात करे तो आज कल गोल्डन , पिंक , ब्राउन, ब्लैक कलर तक प्रचलन में हैं।
आप एंब्रायडी वर्क के , नेट के या सिल्क के भी लंहगे रिसेप्शन पार्टी के लिए ले सकती हैं।
मल्टीकलर लंहगा भी काफी पसंद किया जाता हैं।
पीले रंग को शादी या उससे जुड़ी रश्मों के लिए बेहद शुभ मानते हैं।
आज के दौर में काले या ऑफ व्हाइट कलर ने भी अपनी जगह बनाई है जहा पहले यह खास पसंद नहीं किए जाते थे।
सदाबहार है ब्लू कलर हर मौके , हर पर्सन पर यह रंग बेहद जचता हैं।
मोंगिया ग्रीन , टी ग्रीन फिर आज के युवा पीढ़ी की खास पसंद हैं।
गोर्जेट से लेकर शिफॉन लहंगा,सिल्क से लेकर कढाई आज के दौर में सभी अच्छे वर्क और डिज़ाइन में मौजूद हैं।
सिल्वर कलर भी ब्राइड की चॉइस बन रहा है।
ऑरेंज कलर ब्राइड पर बहुत फबता है आप चाहे इसे भी शामिल करे।