सर्दियां आते ही महिलाओं को अपनी स्किन से जुड़ी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए हम लेकर आए कुछ खास ब्यूटी टिप्स।
सर्दियों के मौसम चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए आप नाइट ने कोकोनट ऑयल को अपने फेस पे लगाए इससे सुबह आपकी स्किन सॉफ्ट रहेगी।
आप स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग करे।
अपने हाथ ,पैरो में कोकोनट ऑयल लगाए यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और हेल्थी रखेगा।
फटे होंठो के लिए आप मलाई, शहद का इस्तेमाल जरूर करे।
सर्दियों में कच्चा दूध या मलाई चेहरे पर लगाने से डेड स्किन निकल जाती है साथ ही फेस पे अच्छा ग्लो आता है।
गुनगुने पानी में पैरों को थोड़ी देर रखे इसके बाद आप नींबू,चीनी लगाए आपके पैर बेहद सुंदर हो जायेंगे।
आपकी स्किन अगर ज्यादा ड्राई है तो आप विटामिन C युक्त फलों का सेवन करे।
पानी अधिक से अधिक मात्रा में पिए इससे स्किन हेल्थी होंगी।
सीधे धूप में न बैठे, धूप हमेशा पीठ की ओर से लिया करे।