मां तुलसी के फायदे और उनके पूजन का लाभ आप ने अक्सर पढ़ा ही होगा आज हम आपको बताएंगे की तुलसी मां की मंझरी के भी है अनेकों फ़ायदे।
यदि आप आर्थिक रूप से तंग है तो तुलसी की मंझरी को भोलेनाथ के पास चढ़ाए आपको लाभ मिलेगा।
यदि आया हुआ धन रुक नहीं रहा है तो आप मंझरी को गंगा जल में डालें और उस जल को पूरे घर में छिड़के।
तुलसी मां की कृपा से लक्ष्मी बरसती है इसलिए आप मां लक्ष्मी के चरणों में तुलसी जी चढ़ाए।
भगवान विष्णु के पूजन में तुलसी की मंझरी का प्रयोग करने से रुका हुआ धन भी प्राप्त हो जाता है।
भगवान विष्णु को पूजा करते समय नित मंझरी चढ़ाने से मोक्ष की भी प्राप्ति होती हैं।