सबसे पहला और बेस्ट बिजनेस आइडिया है टीचिंग से जुड़ा आप कोचिंग खोल ले या ट्यूशन पढ़ाए।
आप ट्रांसपोर्ट से जुड़ा बिजनेस कर सकती है जैसे कैब ड्राइविंग का या ऑटो पार्ट्स का।
यदि आप कम बजट के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते है फूड बिजनेस बेस्ट हैं। आप टिफिंन सिस्टम या कुकिंग विडियोज से पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म काफी सक्रिय और जल्दी पैसे कमाने वाला जरिया है आप अपने विडियोज बना के कमाई कर सकते हैं।
आप बी फार्मा , एम फार्मा करके मेडिकल स्टोर खोल सकते है या उससे जुड़े कार्य कर सकते है। कोविड में आप ने देखा यह बिजनेस कितना सक्सेसफूल रहा।
कपड़ो से जुड़ा बिजनेस कभी बंद नहीं होगा आप लोकल मार्केट के जरिए या घर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
आप प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य करे ये भी काफी वर्किंग है आज के समय में।
यदि आप में कोई स्पेशल टैलेंट है जैसे , डांस, सिंगिंग, सिलाई , कुकिंग, तो आप इसे भी अपग्रेड कर पैसे कमा सकती हैं।
आप चाहे तो पार्लर वर्क सीख कर इसे घर से ही शुरू करे। जैसे हेयर स्टाइल, मेंहदी डिजाइन, वैक्सिंग ऐसे कई वर्क है जो आप सीख कर पार्लर खोल सकती हैं।
जैसा की आने वाले समय में लोकल फॉर वोकल की मुहिम हैं। इसके जरिए हम अपने कुटीर उद्योग,खेती, वेस्ट मैटेरियल से जुड़ी चीजों का बिजनेस कर पैसा कमा सकते हैं।