कोकोनट ऑयल से मसाज 5 से 10 मिनट
मेथी दाना भिगो कर पेस्ट बनाएं और लगाएं इससे स्किन टाइट होगी।
विटामिन ई कैप्सूल को ऑयल में मिला कर लगाए जिससे स्किन टाइट हो।
चंदन पाउडर में रोज वाटर मिला कर 15 मिनट के लिए लगाए।
मसूर दाल को धुलकर पीस ले और उस पेस्ट को फेस Pe लगाए।
बेसन में दही मिलाकर इसे 20मिनट के लिए लगाए जिससे चेहरा टाइट होगा।
एग के व्हाइट पार्ट को पीस कर लगाए जिससे आपकी स्किन टाइट होने के साथ ही झुर्रियां भी मिट जाती हैं।
एलोवेरा जेल को अपने फेस पर लगाए जिससे जल्दी ही असर होगा।
कॉफी, में शहद , कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं इससे बहुत जल्दी असर दिखाई देगा।
बादाम तेल को फेस के लिए काफी उपयोगी माना जाता है इसके उपयोग से फेस टाइट के साथ ही क्लीन और चमकदार भी बनता हैं।
एवोकाडो ऑयल , फिश ऑयल, गुलाब जल, ऑलिव ऑयल आदि से मालिश करे।
टमाटर रस और नींबू रस में शहद मिलाकर लगाए।
ग्रीन टी का पैक लगाएं आपको बेहतर और जल्द असर होगा।
पपीता और बनाना का फेस पैक लगाएं।
फेस योगा से भी आपकी झुर्रियों भरी स्किन टाइट होगी।