महिलाओं को अक्सर कई बार ऐसे पार्टी, फंक्शन, में जाना पड़ता है जो अचानक से ऑर्गनाइज की जाती है। जिनमे रेडी होकर जाने के लिए उनके पास समय की कमी होती हैं।
ऐसे ही पार्टी, फंक्शन में जाने के लिए झटपट तैयार होने की टिप्स आज हम आपको बताएंगे।
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धूल ले। आपके लिए घर में दूध जरूर ही होगा इसे अपने चेहरे पर लगा के दूध ले सारी गांधी निकल जायेगी।
घर पर ही स्क्रबिंग करने के लिए आप एलोवेरा जेल या गुलाब जल का प्रयोग करे इसके लगाते ही आपकी डेड स्किन निकल जायेगी।
इसके बाद आप थोड़ा पानी गर्म करे और फेस को भाप दे जिससे रोम छिद्र खुल जायेंगे और स्किन ग्लो करने लगेगी।
अब आपको घर पर ही फेसपैक बनाना है। आप इसे चेहरे पर लगा के २०मिनट के लिए छोड़ दे फिर धो ले आपकी स्किन चमक उठेगी।
ईजी फेस पैक जिहे यूज कर सकते घर पर
१= कच्चा आलू का रस , गुलाब जल में मिला के लगाए। २= मुल्तानी मिट्टी लगाए। ३= शहद , हल्दी का पेस्ट लगाए। ४= बेसन , नींबू का रस , या कॉफी लगाए यह घर में उसे किया हुआ बेस्ट फेसपैक हैं।