आज हम आपको ताजे गुलाब से बने गुलाब जल बनाने के फायदे बताएंगे जिससे आपकी त्वचा चमक, दमक उठेगी।
गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग, धब्बे, मुंहासे दूर होते।
बालों में लगाने से या बालों की जड़ों में मालिश से बाल की चमक बढ़ती है और डैंड्रफ दूर होता है।
गुलाब जल को कॉटन के साथ चेहरे पर लगाने से यह एक नेचुरल फेसवॉश है।
गुलाब जल को कॉटन में लगा के आखों पर लगाने से आखों की जलन कम होती हैं।
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से चेहरे का अतिरिक्त ऑयल निकल जाता है और चेहरा क्लीन हो जाता हैं।
गुलाबजल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो की चेहरे की सुरक्षा करते हैं।
गुलाबजल में एंटीबैक्टिरल गुण भी होता है जो चेहरे को कील मुहांसे से बचाता है।
गुलाब जल के प्रयोग से त्वचा की रंगत बढ़ती है।
शैंपू में मिलाकर लगाने से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।
चेहरे का कालापन भी दूर होता है।
आपको गुलाब जल का प्रयोग रात को सोने के समय करना चाहिए।
गुलाब जल से चेहरे के पोर खुल जाते हैं।
चेहरे पर खुजली या जलन की समस्या होने पर भी गुलाबजल बेहद कारगर उपाय है।
रात को सोने से पहले गुलाब जल से मसाज करने पर आपकी स्किन टाइट और फ्रेश होती है।।