चेहरे के दाग धब्बें भला किसे पसंद होते हैं, यह न केवल आपकी खूबसूरती को घटाते है बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को कम करते है।
ऐसे में यह पिंपल्स आपके लिए मुसीबत बन जाते है आज हम जानेंगे इसके कारण और घरेलू उपाय।
पिंपल या एक्ने कई बार हार्मोनल परिवर्तन या असंतुलन के कारण भी होते है या तो कई बार इसके बाह्य कारण भी होते है।
सबसे पहले आपको आसान और किफायती उपाय करना है जो है अधिक पानी का सेवन, अधिक पानी के सेवन से भी शरीर को सुरक्षित किया जा सकता हैं।
नियमित रूप से स्वच्छ कपड़े पहने और अनावश्यक चेहरे को बार बार न छुए।
इन बचाव को ध्यान में रखते हुए हमें कुछ उपचार भी करने है जो बेहद सरल है और घरेलू जिनमे किसी भी प्रकार में केमिकल का कोई प्रयोग नहीं हैं।
चेहरे को कच्चे दूध से क्लीन करे। साफ सफाई से आपके चेहरे के दाग धब्बों को जल्दी खत्म किया जा सकता हैं।
केमिकल उत्पादों की जगह मुल्तानी मिट्टी या बेसन के उबटन का इस्तेमाल करे फेस को क्लीन करने के लिए।
आलू का रस भी बेहद लाजवाब उपाय है, इसमें मौजूद कैटोकोलेज नामक एंजाइम आपके फेस को दाग धब्बों से बचाता हैं।
नींबू या टमाटर के रस का प्रयोग भी बेहद प्रभावशाली उपाय है, क्युकी चेहरे के ग्लो और क्लियर स्किन के लिए विटामिन सी बेहद जरूरी है जो इनमें अधिक मात्रा में होता हैं।
नीम पत्ती का लेप भी अच्छा एंटीबायोटिक का काम करता है जो भी आपको लाभ देगा।
मसूर दाल को भिगोकर पेस्ट बना लें और इसका प्रयोग हफ्ते में दो दिन करे आपके चेहरे के दाग धब्बें जल्द ही मिट जाएंगे।
कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल भी आपके लिए बेहद अहम रहेगा।
शहद का इस्तेमाल भी स्किन को क्लियर करके दाग धब्बों के निशान को मिटाता हैं।