यह सुनने में बेहद अजीब लगेगा की नाक के बाल आपके अच्छे स्वास्थय के लिए बेहद लाभकारी होते हैं।
अक्सर हम नाक के बालों को सफाई से जोड़ते है, महिलाएं तो वैक्स के माध्यम से नाक बालों को साफ करवाती हैं।
आज हम आपको बताएंगे की नाक के बालों का होना किस प्रकार से आपके स्वास्थय की रक्षा करता हैं।
नाक में बाल रहने से यह धूल, मिट्टी को जाने से रोकता हैं।
नाक के बाल बैक्टीरिया से भी बचाव करते है।
जिन व्यक्तियों के नाक में बाल रहते है , उनकी सांस के माध्यम से वायरस के जाने का खतरा कम होता है।
नाक के बाल हवा को फिल्टर करने का कार्य भी करते हैं।
फेफड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में भी नाक में बालों का विशेष महत्व है।
नाक में बाल होने से पर्याप्त मात्रा में नमी भी रहती है, जिससे नाक खुश्क नहीं होती हैं।
इनके होने से नाक में एयर फ्लो भी सही रहता है।
अस्थमा जैसी घातक बीमारी से भी बचाव करने में नाक के बाल बेहद अहम भूमिका निभाते है।
नक्सीर फूटना , नाक से खून आना जैसी समस्या का खतरा भी काफी कम हो जाता है।