समोसा भारतीयों द्वारा पसंद किया जाने वाला सबसे प्रिय स्नैक्स है।
मौसम सर्दी का हो या बारिश का समोसा सभी की पहली पसंद है ऐसे में इसका सेवन आपको क्या क्या हानि पहुंचाता है जानेंगे आज हम इस विषय में।
डीप फ्राई किए जाने के कारण समोसा कोलेस्ट्रोल की समस्या को बहुत अधिक बढ़ा देता हैं।
समोसा अपने साथ लाता है एक अन्य समस्या जो है मोटापा। इसके सेवन से आपका फैट जल्दी बढ़ता है।
यदि आप भी समोसे के अधिक शौक़ीन है तो दिल का रखे ख़्याल क्योंकि समोसा बढ़ता है दिल की बीमारी , आपका ब्लड प्रेशर हो जाता है अनियंत्रित।
गर्मियों के मौसम में समोसा भूल कर भी न खाए क्युकी यह पचने में अधिक समय लेता है जिससे आपको डाइजेशन बिगड़ने की दिक्कत हो जाएगी।
समोसे में आलू का अधिक प्रयोग होता है जिससे यह शरीर में कार्बोहाइड्रेट को भी अधिक बढ़ा देता है।
मैदा के इस्तेमाल से समोसे का कवर बनता है जो की सेहत के लिए बेहद नुकसान देह होता है।
कई व्यक्तियों में समोसे के सेवन से डायबिटीज की भी समस्या देखी गई है यह आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी प्रभावित करता है।
अधिक ऑयली होने के नाते यह आपकी स्किन को भी बिगड़ता है और पिंपल्स की समस्या हो जाती है।